ZEE ग्रुप के ऑनलाइन वेंचर ZEE डिजिटल ने मार्च महीने में 15 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। ZEE डिजिटल की इस ग्रोथ में ZEE Business, India.com, ZEE News, BGR.in, Bollywoodlife.com जैसी साइटों का मेन योगदान रहा है। ComScore के द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग के अनुसार जी डिजिटल ने इस वित्तीय वर्ष में 134% की ग्रोथ दर्ज कराई है।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ जी डिजिटल ने अपने प्रमुख कंप्टीटर टाइम्स इंटरनेट, नेटवर्क 18 ग्रुप और इंडिया टुडे ग्रुप को पछाड़ दिया है, जिन्होंने इस वित्तीय वर्ष में क्रमश: 48%, 20%, 56% की ग्रोथ दर्ज कराई है। जी डिजिटल के द्वारा दर्ज कराई गई यह ग्रोथ देश के सभी प्रमुख मीडिया संस्थानों में सबसे ज्यादा है। Also Read - PUBG Mobile में आया Golden Trigger सेट, जीतने पर मिलेगा इनाम
जी डिजिटल के द्वारा दर्ज कराई गई इस शानदार ग्रोथ में जी बिजनेस, इंडिया.कॉम और जी न्यूज जैसी वेबसाइट्स ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इन तीनों वेबसाइट्स ने क्रमश: 160%, 113% और 75% की ग्रोथ दर्ज कराई है। इसके अलावा टेक वेबसाइट BGR.in और एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ ने भी क्रमश: 132% और 147% की ग्रोथ दर्ज कराई है। Also Read - पबजी प्लेयर्स को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला
BGR.in पर आप टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी खबरों को सबसे पहले जान सकते हैं। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, एप्स, डील्स, रिचार्ज प्लान से जुड़ी जानकारी दी जाती है। इसके अलावा आप किसी गैजेट्स को खरीदने से पहले आप इस साइट्स पर उसका रिव्यू पढ़ और देख भी सकते हैं।