4200mAh बैटरी, 33W चार्जिंग और 12GB तक RAM वाले Vivo X60 पर जबरदस्त ऑफर, Flipkart Sale में मिल रहा इतने हजार का Discount
4200mAh Battery 33W Charging and up to 12GB RAM Featured Vivo X60 In Flipkart Sale With Instant Discount: Flipkart पर फिलहाल Mobile Bonanza Sale चल रही है। 17 नवंबर से शुरू हुई इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। Flikart Sale 21 नवंबर तक चलेगी, जिसमें Discount के साथ EMI और Exchange Offer मिल रहे हैं। अगर आप एक फ्लैगशिप फीचर वाला हैंडसेट खरीदने चाहते हैं, तो Vivo X60 अच्छा विकल्प है। इस स्मार्टफोन में 32MP सेल्फी और 48MP रियर कैमरा, 12GB तक RAM और 4300mAh की बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं इसकी खास बातें और इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स।