48MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 6GB तक RAM वाले Redmi 9 Power को सस्ते में खरीदने का मौका, Mi.com और Amazon पर मिल रहा Discount
48MP Camera 6000mAh Battery and Up to 6GB RAM Featured Redmi 9 Power On Amazon and mi.com With Discount: Xiaomi इन दिनों Mi 7th Anniversary Sale का जश्न मना रही है, जिसमें विभिन्न Redmi और Mi के स्मार्टफोन पर आकर्षक Discount मिल रहा है। अगर आप एक किफायती स्मार्टफोन चाहते हैं, तो Redmi 9 Power खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी, 48MP कैमरा और 6GB तक RAM के साथ आता है। इस फोन को आप Mi.com और Amazon से खरीद सकते हैं। Amazon पर यह फोन Discount के साथ मिल रहा है। आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर और इसके फीचर्स की डिटेल्स।