POCO M4 Pro 5G का डिस्प्ले
POCO M4 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का FHD+ डॉट डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इसका डिस्प्ले DCI-P3 कलर गेमट को सपोर्ट करता है।
By Harshit Harsh | Published:Tue, November 09, 2021 7:51pm
POCO M4 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का FHD+ डॉट डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इसका डिस्प्ले DCI-P3 कलर गेमट को सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।
यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। यह Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB Type C सपोर्ट मिलता है।
फोन के बैक मे ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा है।
यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 199 यूरो (लगभग 17,000 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप मॉडल क्रमशः 299 यूरो (लगभग 26,662 रुपये) है।