6000mAh बैटरी, 48MP कैमरा और 18W की चार्जिंग वाले Redmi 9 Power पर बंपर ऑफर, Sale में मिल रहा इतने का Instant Discount
6000mAh Battery 48MP Camera and 18W Charging Featured Xiaomi Redmi 9 Power in Amazon Sale With Instant Discount: Amazon पर इन दिनों स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल चल रही है। 16 नवंबर से शुरू हुए Amazon Sale 20 नवंबर तक चलेगी, जिसमें विभिन्न स्मार्टफोन को आप किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस सेल में Discount के साथ-साथ EMI और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप एक बजट फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Redmi 9 Power पर विचार कर सकते हैं। यह फोन 6000mAh बैटरी, 18W की फास्ट चार्जिंग और 48MP कैमरा के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी खास बातें और मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स।