64MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Poco F4 5G भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें फर्स्ट लुक और जानें स्पेसिफिकेशन
64MP Camera 120Hz 67W fast charging speed featured Poco F4 5G launched in India check price specifications details: पोको एफ4 5जी स्मार्टफोन को भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन 120Hz डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर और 12GB तक RAM से लैस है। कंपनी इस फोन के साथ 1 नहीं बल्कि 2 साल तक की वॉरंटी दे रही है। इसके अलावा, सेल ऑफर के तहत 3,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। आइए फोटोज में देखें फोन का फर्स्ट लुक और जाने स्पेसिफिकेशन व कीमतें।