Samsung Galaxy A32 Display
Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन में 6.4-inch का full-HD+ Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।
By Abhishek Mishra | Published:Wed, June 02, 2021 10:56am
Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन में 6.4-inch का full-HD+ Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।
स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है। इसके अलावा 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है, जो एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। साथ में 5MP का मैक्रो सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर भी मिलते हैं। फ्रंट में कंपनी ने 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm ऑडियो जैक होल दिया गया है।
Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिगरेशन में आता है। इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। यह फोन Awesome Black, Awesome White, Awesome Blue कलर में आता है। फोन पर 2000 रुपये तक का Discount HDFC Bank कार्ड्स पर मिल रहा है। इसके अतिरिक्त फोन को 1057 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकता है।