BSNL ने दी Jio, Airtel, Vi को चुनौती, लॉन्च किए तीन सस्ते इंटरनेट प्रीपेड प्लान्स
BSNL Launched data plans starting at Rs 56 to compete Jio Airtel and Vodafone Idea : पब्लिक सेक्टर की टेलिकॉम कंपनी BSNL ने तीन इंटरनेट प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। ये प्रीपेड प्लान्स खास तौर पर वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूजर्स के लिए है। अन्य प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को चुनौती देने के लिए BSNL ने अपने ये प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। ये प्रीपेड प्लान्स - 56 रुपये, 151 रुपये और 251 रुपये में लॉन्च किए गए हैं। इन प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को केवल डाटा बेनिफिट्स ही मिलते हैं। इन प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को कॉलिंग के लिए टॉक टाइम नहीं दिया जाता है। आइए, जानते हैं BSNL के इन वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान्स के बारे में।