
POCO Days Sale : POCO C3 से लेकर POCO X3 तक, सस्ते में खरीदें हर स्मार्टफोन
POCO Days Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इन दिनों POCO Days Sale का आयोजन किया जा रहा है। यह सेल 3 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर के बीच आयोजित की जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाले इस सेल में POCO के इस साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। POCO C3, POCO M2, POCO X2, POCO X3 और POCO M2 Pro की खरीद पर ये डिस्काउंट ऑफर्स किए जा रहे हैं। इस सेल में POCO के स्मार्टफोन को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।
- Harshit Harsh
- @HarshitKHarsh
- Published on: December 4, 2020 4:23 AM IST

Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!