
POCO M3 का भारतीय वेरिएंट हुआ स्पॉट, जल्द हो सकता है लॉन्च
पिछले महीने पोको ग्लोबल ने एक नया स्मार्टफोन POCO M3 लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन ब्लैक फ्राइडे से पहले ही सेल पर उपलब्ध हुआ था। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही एक अन्य लॉन्च इवेंट का आयोजन कर सकती है, लेकिन यह इवेंट भारत के लिए होगा। POCO M3 स्मार्टफोन के इंडियन वेरिएंट को TUV Rheinland certification मिल गया है। इस स्मार्टफोन को M2010J19CI मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है।
- Abhishek Mishra
- @iabhishekmishr
- Published on: December 17, 2020 2:06 PM IST

Participate & Win Rs.5000 Freecharge Voucher!