Realme TV को टक्कर देने वाले Infinix X1 Android Smart TV की पहली सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर्स
Realme TV Competitor Infinix X1 Android Smart TV First Sale on Flipkart Today at 12 Noon Know Offers : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने पहले Android स्मार्ट टीवी को पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया है। Infinix X1 स्मार्ट टीवी सीरीज को दो स्क्रीन साइज 32 इंच और 43 इंच में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्ट टीवी आज यानि 18 दिसंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक्सक्लूसिविली सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Infinix X1 सीरीज का मुकाबला Realme स्मार्ट टीवी सीरीज से होगा।