चीनी कंपनी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक मोपेड बाइक, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
पिछले साल दिसंबर में Segway-Ninebot ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज लॉन्च की थी। कंपनी ने Ninebot C-series में C40, C60 और C80 बाइक लॉन्च की थी। Segway ने इस सीरीज का टॉप मोस्ट वेरिएंट पेश किया है, जिसमें 24h power पैक, 20 mph top speed और 52.8 मील की रेंज मिलती है। कंपनी ने Segway eMoped C80 लॉन्च किया है जो $1,899 (लगभग 1,39,000 रुपये) की कीमत पर आता है।