Xiaomi 12 Pro से लेकर OnePlus 10 Pro तक लॉन्च हुए सबसे दमदार Android स्मार्टफोन, मिलेगा 12GB RAM, 50MP कैमरा और 120W तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
Xiaomi 12 Pro Realme GT 2 Pro iQOO 9 Pro Honor Magic V Foldable OnePlus 10 Pro smartphone launched with Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1: पिछले साल Qualcomm Tech Summit में चिपसेट कंपनी ने अपने सबसे दमदार प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 1 की घोषणा की थी। Xiaomi ने पिछले साल के आखिरी सप्ताह में Xiaomi 12 सीरीज के इस दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। इसके बाद Realme, iQOO, Honor और OnePlus ने अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज इस प्रोसेसर के साथ पेश किए हैं। आइए, जानते हैं अब तक इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन और उनके फीचर्स के बारे में।