ACT Fibernet मार्केट में कई प्लान ऑफर कर रहा है जिसमें 500 रुपये का कैशबैक नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पर मिल रहा है। आपको बता दें कि कंपनी यह 500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर अलग-अलग शहरों में दे रहा है। इन शहरों में दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ जैसे कई शहर शामिल हैं। हम आपको यहां कुछ ऐसे ही प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन्हें ACT Fibernet कस्टमर बेंगलुरु में हासिल कर सकते हैं।
बेंगलुरु में यूजर्स के पास ACT Blace (Rs 50 Netflix cashback), ACT Storm (Rs 50) और ACT Lightning (Rs 100) जैसे प्लानों के ऑप्शन हैं। इस लिस्ट में ACT Incredible (Rs 150) और ACT Giga (Rs 500) प्लान भी शामिल हैं। Also Read - टाटा स्काई (Tata Sky) का 100 Mbps वाला ब्रॉडबैंड प्लान अनलिमिटिड डाटा के साथ 1100 रुपये में खरीदें
ACT Blaze प्लान की बात करें तो यह प्लान 100 Mbps स्पीड के साथ आता है और इसमें मंथली 450जीबी डाटा मिल रहा है। कस्टमर्स यदि इस प्लान को 6 महीने या 12 महीने के लिए सब्सक्राइब करते हैं तो उन्हें 1500जीबी डाटा मिलेगा। टेलीटॉक टॉक की रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। ACT ब्लेज प्लान का मंथली रेंटल 1,059 रुपये का है और इसमें आपको नेटफ्लिक्स पर 50 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। ACT Storm प्लान कस्टमर को 150Mbps स्पीड पर डाटा ऑफर कर रहा है। इसमें 650जीबी मंथली डाटा मिल रहा है। Also Read - BSNL ने 1,999 रुपये में भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया, 200Mbps मिलेगी स्पीड
इस ब्रॉडबैंड प्लान में भी 1500जीबी एक्सट्रा डाटा मिल रहा है और इस प्लान के लिए आपको कीमत 1,159 रुपये प्रति महीने पड़ेगी। इस ACT फाइबरनेट प्लान में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पर हर महीने 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ACT लाइटनिंग प्लान में नेटफ्लिक्स पर 100 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसमें यूजर्स को 200Mbp स्पीड मिलेगी। इस प्लान में मंथली बेसिस पर 800 जीबी डाटा मिल रहा है। इस ब्रॉडबैंड प्लान का मंथली रेंटल 1,399 रुपये है। कंपनी के ACT Incredible प्लान में 150 रुपये का कैशबैक नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पर मिल रहा है। इस ब्रॉडबैंड प्लान में 250Mbps स्पीड के साथ मंथली 1000GB डाटा मिल रहा है। इस ब्रॉडबैंड प्लान का मंथली रेंटल 1,999 रुपये है।