Jio, Airtel और Vi (वोडाफोन-आइडिया) के बीच प्रीपेड प्लान्स को लेकर तगड़ी टक्कर है। ये कंपनियां एक-दूसरे के मुकाबले रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करती रहती हैं। अब Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने अपना 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान रिवाइज किया है। बदलाव के बाद अब इस प्लान में पहले के मुकाबले ज्यादा डेटा मिल रहा है। आइए आपको एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में अब मिल रहे बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं। Also Read - Airtel ने लाइव की 5G सर्विस, आप भी कर सकते हैं एक्सपीरियंस
एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में अब रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा, जबकि पहले रोज सिर्फ 1 जीबी डेटा मिलता था। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस के फायदे मिलते हैं। एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इनके अलावा इस प्रीपेड प्लान में Hellotunes, Wynk Music और Airtel Xtream ऐप्स का फ्री सब्सिक्रिप्शन भी मिलता है। Also Read - Delhi Internet Shutdown: दिल्ली-एनसीआर में बंद की गई इंटरनेट और टेलीकॉम सेवाएं
बता दें कि एयरटेल का रिवाइज किया गया 199 रुपये वाला यह प्लान अभी सिर्फ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक सर्किल में उपलब्ध है। इसका मतलब ज्यादा डेटा का फायदा सिर्फ इन्हीं तीनों सर्किल में मिल रहा है। अन्य सर्किल में यह प्लान पहले मिलने वाले बेनिफिट्स के साथ ही उपलब्ध है। Also Read - Jio फ्री में दे रहा है Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar VIP, ऐसे करें अप्लाई
जियो के 199 रुपये वाले प्लान को मिलेगी टक्कर
एयरटेल का यह रिवाइज प्लान जियो के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को टक्कर देगा। जियो के 199 रुपये वाले प्लान में रोज 1.5 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस के फायदे मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। जियो के इस प्रीपेड प्लान में MyJio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।