टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एक ही कनेक्शन पर मोबाइल, टीवी और ब्रॉडबेंड सर्विस ऑफर करने के लिए Airtel Home All in One plan प्लान पेश किया है। इस सर्विस के जरिए कंपनी अपने ग्राहकों को एक ही कनेक्शन पर ये सभी सर्विस ऑफर कर रही है। इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को तीनों सर्विस एक बिल पर ऑफर कर रही है। जानें क्या हैं कंपनी के नए प्लान और उनके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स… Also Read - Samsung Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन में आ रही दिक्कत, यूजर्स कर रहे शिकायत
Airtel Home All in One plan के तहत कंपनी ने तीन अलग-अलग तरह के प्लान पेश किए हैं। इसमें से सबसे महंगे प्लान में कंपनी मोबाइल, ब्रॉडबेंड और डीटीएच सर्विस ऑफर कर रही है। वहीं दो अन्य प्लान में कंपनी एक प्लान में मोबाइल और डीटीएच तो दूसरे प्लान में मोबाइल और ब्रॉडबेंड सर्विस ऑफर कर रही है। एयरटेल के तीनों प्लान के बेनिफिट इस प्रकार हैं। Also Read - Oppo Ace 2 स्मार्टफोन 4 बैक कैमरों, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Airtel Home Service Plan Rs 1899
एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को मोबाइल, डीटीएच और ब्रॉडबेंड सर्विस का बेनिफिट मिलता है। एयरटेल DTH सर्विस में कंपनी 140 SD और HD चैनल ऑफर कर रही है। इसके साथ ही कंपनी 499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान और 199 रुपये का एड-ऑन ऑफर कर रही है। 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में कंपनी 75GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 डेली एसएमएस ऑफर करती है। इसके साथ ही 199 रुपये वाले पोस्टपेड एड-ऑन में कंपनी 10 GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 एसएमएस ऑफर करती है। इस प्लान में कंपनी ब्रॉडबेंड प्लान में कंपनी 100Mbps स्पीड के साथ 500GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती है। इस तरह एक रिचार्ज पर यूजर्स को दो मोबाइल कनेक्शन, एक डीटीएच और एक ब्रॉडबेंड कनेक्शन मिल रहा है। इस प्लान के लिए यूजर्स को प्रतिमाह 1899 रुपये के साथ जीएसटी देना होगा। Also Read - Meizu 17 स्मार्टफोन AnTuTU पर हुआ स्पॉट, जानें क्या रहा बेंचमार्क स्कोर
Airtel Home Service Plan Rs 1399
एयरटेल का दूसरा प्लान 1,399 रुपये का “Fiber + Postpaid plan” है। इसमें कंपनी ब्रॉडबेंड प्लान के साथ 499 रुपये का पोस्टपेड प्लान और 199 रुपये वाला पोस्टपेड एड-ऑन सर्विस ऑफर करती है। इस ब्रॉडबेंड प्लान में कंपनी 100Mbps स्पीड के साथ 500GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती है। यानी यजर्स को एक बिल पर दो मोबाइल और एक ब्रॉडबेंड कनेक्शन मिल रहा है। इसके लिए यूजर्स को प्रतिमाह 1399 रुपये के साथ जीएसटी देना होगा।
Airtel Home Service Plan Rs 899
एयरटेल होम सर्विस प्लान का बेस प्लान में कंपनी “DTH + Postpaid” सर्विस ऑफर कर रही है। इसमें कंपनी यूजर्स को ऊपर के प्लान की तरह दो मोबाइल कनेक्शन (499 रुपये वाला प्राइमेरी और 199 रुपये वाला एड-ऑन कनेक्शन) के साथ डीटीएच सर्विस ऑफर कर रही है। इस प्लान के लिए यूजर्स को प्रतिमाह 899 रुपये के साथ जीएसटी देना होगा।