इंटरनेट आज हर किसी की जरूरत बन गया है। ऐसे में तमाम इंटरने प्रोवाइडर कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए उनकी जरूरत के मुताबिक प्लान पेश कर रही है।देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Airtel ने भी हाल में ही अपनी हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस Airtel Xstream Fibre को लॉन्च किया है। एयरटेल के एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबेंड प्लान 799 रुपये से शुरू होते हैं और 3,999 रुपये तक जाते हैं। इन सभी प्लान में कंपनी अलग-अलग डाटा स्पीड और दूसरे बेनिफिट के साथ डाटा पर FUP लिमिट के साथ ऑफर करती है। Also Read - Poco F2 Pro स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, ये होंगे फीचर्स और ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
ऐसे में ग्राहकों की इंटरनेट डाटा की बढ़ती मांग के चलते कंपनी इन सभी प्लान को एक टॉप-अप रिचार्ज के जरिए अनलिमिटेड डाटा प्लान में बदल सकते हैं। एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर के प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा मिले इसके लिए उन्हें 299 रुपये प्रति महीने का सेपरेट अमाउंट देना होगा। 299 रुपये के रिचार्ज करने पर एयरटेल फाइबर के प्लान बिना FUP लिमिट के आते हैं। Also Read - Realme Narzo 10 Series Top Features : 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा समेत ये हैं खूबियां, जानें कीमत
Airtel Xstream Fibre Plans
Airtel Xstream Fibre का मंथली प्लान 799 रुपये के बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान से शुरू होता है। इस प्लान में 100Mbps की स्पीड मिल रही है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में 150 GB डाटा और Xstream कंटेंट का अनलिमिटिड एक्सेस मिल रहा है। Also Read - Mi Ture Wireless Earphone 2 vs Realme Buds Air : शाओमी और रियलमी में से किसका वायरलेस इयरफोन हैं बेस्ट
Airtel Wi-Fi का दूसरा प्लान 999 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को 200Mbps की स्पीड और 500 GB का डाटा मिलता है। इस प्लान के साथ एयरटेल यूजर्स को Amazon Prime, Netflix, Zee5 Premium और Airtel Xstream का एक्सेस मिलता है।
Airtel का तीसरा प्लान 1,499 रुपये का है। एयरटेल के इस प्लान में 300 Mbps की स्पीड 500 GB डाटा मिलता है। इस प्लान के साथ एयरटेल यूजर्स को Amazon Prime, Netflix, Zee5 Premium और Airtel Xstream का एक्सेस मिलता है। एयरटेल के इस प्लान और 999 रुपये वाले प्लान में सिर्फ स्पीड का अंतर है।
Airtel Wi-Fi का चौथा प्लान 3,999 रुपये का है। एयरटेल के इस प्लान में 1Gbps स्पीड और अनलिमिटेम डाटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान के साथ Amazon Prime, Netflix, Zee5 Premium और Airtel Xstream का एक्सेस मिलता है। बता दें कि एयरटेल यूजर्स 299 रुपये के टॉप-अप रिचार्ज के जरिए किसी भी प्लान को अनलिमिडेट डाटा प्लान में बदल सकते हैं।