Airtel ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर XstreamFiber के नए यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर दे रहा है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर अपने यूजर्स को नया Airtel XstreamFiber होम ब्रॉडबेंड कनेक्शन पर 1000GB एडिशनल डाटा ऑफर कर रहा है। यह ऑफर स्वतंत्रता दिवस के मौक पर दिया जा रहा है जो कि लिमिटेड टाइम ऑफर है। Also Read - Airtel दे रहा है 6GB तक अतिरिक्त डेटा, इस तरह उठा सकते हैं लाभ
एयरटेल का यह लिमिटेड टाइम ऑफर Airtel XstreamFiber के सभी प्लान और सभी मुख्य शहरों के कस्मटर्स के लिए है, जहां जहां एयरटेल XstreamFiber ब्रॉडबेंड सर्विस प्रोवाइड कर रहा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एयरटेल का यह ऑफर अनलिमिटेड डाटा और प्रीपेड ब्रॉडबेंड प्लान के लिए नहीं है। इस ऑफर के तहत मिलने वाला एडिशनल 1000 GB डाटा छह महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
एयरटेल का यह ऑफर ऐसे टाइम पर आ रहा है जब देश में अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैं और बच्चे घर से ही ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं। इसके साथ ही OTT बेस्ड डिजिटल इंटरटेनमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स की मांग बढ़ गई है। एयरटेल ने अपने बयान में कहा है कि Airtel Xtream Fibre अपने यूजर्स को अल्ट्रा फास्ट ब्रॉडबेंड के जरिए 1Gbps तक की स्पीड प्रोवाइड करता है। Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
Airtel के लिमिटेड टाइम ऑफर में कंपनी नए Airtel XstreamFiber कनेक्शन पर 1000GB फ्री डाटा ऑफर के साथ और भी ऑफर पेश कर रहा है। Airtel XstreamFiber के प्लान 799 रुपये से शुरू होते हैं। इसके साथ ही एयरटेल अपने यूजर्स को Airtel Thanks बेनिफिट के जरिए 12 महीने का Amazon Prime मैंबरशिप और Airtel Xstream ऐप और Wynk Music का एक्सेस भी ऑफर कर रहा है।
Airtel ने हाल में ही अपने 2,398 रुपये वाले लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान को डिस्कॉन्टीन्यू कर दिया है। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें कंपनी 1.5GB डेली डाटा और डेली 100 SMS के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर करती थी।