देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म Airtel Ads लॉन्च किया है। यह जानकारी एयरटेल ने एक बयान जारी कर दी है। Airtel Ads के जरिए कंपनी देश में काम कर रहे ब्रांड्स को सीधे ग्राहकों से जुड़ेगा। ये ग्राहक एयरटेल के सब्सक्राइबर्स होंगे। एयरटेल के सब्सक्राइबर्स की बात करें तो इसकी संख्या 32 करोड़ है, जिसमें मोबाइल, ब्रॉडबेंड और डीटीएच यूजर्स शामिल हैं। Also Read - Jio, Airtel, Vi, BSNL के 500 रुपये से कम के इन प्लान के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar, फ्री में देखें IPL 2021 के सभी मैच
कैसे काम करेगा Airtel Ads
एयरटेल का कहना है कि Airtel Ads प्लेटफॉर्म के जरिए वह अपनी डेटा रिसर्च और एनालिटिक के जरिए एयरटेल कस्टमर्स के कॉल का विश्लेषण कर उनके इंटरेस्ट के मुताबिक विज्ञापन भेजेगा। एयरटेल ने बताया कि उसके एड प्लेटफॉर्म पर फिलहाल 100 से ज्यादा ब्रांड शामिल हैं, जिनमें Zomato, PepsiCo, CRED, Lenskart, Apollo, Cars24, Tata AIG Insurance, और Harley Davidson जैसी कंपनियां शामिल हैं। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 600 रुपये से कम के धांसू रिचार्ज प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ रोज 1.5GB डेटा और फ्री कॉलिंग
एयरटेल ने क्वालकॉम के साथ की पार्टनरशिप
भारत में यूजर्स को जल्द 5G सेवाएं मिलें इसके लिए Airtel और Qualcomm के बीच एक साझेदारी हुई है। एयरटेल ने कुछ दिनों पहले हैदराबाद में कमर्शियल नेटवर्क पर 5G का टेस्ट किया था। देश में 5G सर्विस टेस्ट करने वाली एयरटेल पहली कंपनी है। Qualcomm के साथ हुई पार्टनरशिप को लेकर एयरटेल का कहना है कि अपने नेटवर्क वेंडर और इक्यूपमेंट पार्टनर के जरिए एयरटेल वर्चुअलाइज्ड और ओपन रैन (Open-RAN) आधारित 5G सर्विस की शुरुआत करने के लिए क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप की गई है। Also Read - India Vs England Final T20 Match Live: Jio और Airtel यूजर्स इन प्लान्स के साथ फ्री में देख सकेंगे मैच
ट्राई ने हाल में ही नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों को देश में Open-RAN (ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क) को अनुमति दी है। Open-RAN एक नई तरह का मोबाइल नेटवर्क आर्कटेक्चर है जिसकी मदद से अलग अलग नेटवर्क वेंडर एक सब-सेंट्रल नेटवर्क बना सकते हैं।
इन शहरों में जल्द मिलेगा 5G
Airtel ने हैदराबाद में 5G सर्विस को कमर्शियल नेटवर्क 1800MHz स्पेक्ट्रम बैंड पर टेस्ट किया है। कंपनी जल्द ही इसे 2300MHz समेत कई और फ्रिक्ववेंसी बैंड पर इसे टेस्ट कर सकती है। अगले स्पेक्ट्रम की नीलामी में कंपनी Sub-6GHz बैंड के लिए बोली लगा सकती है। इसके साथ ही कंपनी अपनी 5G सर्विस को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चैन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद, पुणे समेत सभी मैट्रो शहरों में टेस्ट कर सकती है।