Airtel ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में तीन नए मंथली रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। खास बात यह है कि इन सभी रिचार्ज प्लान की कीमत 150 रुपये से कम की है। बता दें, इससे पहले भी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए मंथली प्लान लॉन्च किए थे, जिनकी कीमत 296 रुपये और 319 रुपये थी। आइए जानते हैं नए सस्ते मंथली रिचार्ज प्लान की कीमत और बेनेफिट्स। Also Read - Airtel की लंबी वैलडिटी वाले प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 'बहुत कुछ'
Airtel New Monthly Plan
इन नए प्लान का सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज प्लान 109 रुपये का है। इस रिचार्ज प्लान (airtel recharge plan) में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ बेनेफिट्स दिए जाते हैं। इन बेनेफिट्स में 99 रुपये का टॉक-टाइम और 200MB डेटा शामिल है। इसके अलावा, लोकल, एसटीडी व लैंडलाइन कॉलिंग में यूजर्स से 2.5 पैसे प्रति-सेकेंड शुल्क लिया जाता है। SMS की बात करें, तो तो 1 एसएमएस के लिए 1 रुपये व STD मैसेज के लिए 1.5 रुपये शुल्क लिया जाएगा। Also Read - Airtel के इन प्लान में फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar और डेली 2GB डेटा
Airtel के नए प्लान की लिस्ट का अगला प्लान 111 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में भी 99 रुपये का टॉक-टाइम और 200MB डेटा मिलता है। इसके अलावा, लोकल, एसटीडी व लैंडलाइन कॉलिंग में यूजर्स से 2.5 पैसे प्रति-सेकेंड शुल्क लिया जाता है। लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD मैसेज के लिए 1.5 रुपये शुल्क लिया जाएगा। Also Read - इंतजार खत्म! भारत में इस महीने 5G सर्विस लॉन्च करेगी Airtel, ऑफिशियली किया कंफर्म
इस लिस्ट के आखिरी प्लान की कीमत 131 रुपये है। इस पैक में भी 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि, इसके बेनेफिट्स थोड़े अलग है। इस प्लान को एक्टिवेट कराने पर यूजर्स को लोकल व एसटीडी कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड शुल्क किया जाता है, जबकि नेशनल वीडियो कॉलिंग की दर 5 पैसे प्रति सेकेंड है। इस प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने पर प्रति MB 50 पैसे लिए जाते हैं। लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD मैसेज के लिए 1.5 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
Airtel के 296 रुपये और 319 रुपये वाले मंथली प्लान
वहीं, दूसरी ओर Airtel के 296 रुपये वाले मंथली रिचार्ज प्लान के बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 डेली SMS और कुल 25GB डेटा देता है। 319 रुपये वाले पैक में यूजर्स को 100 डेली SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेली डेटा मिलता है। इन दोनों ही पैक्स के साथ यूजर्स को 30 दिन का अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का ट्रायल भी मिलता है।