Airtel अपने डीटीएच एयरटेल डिजिटल टीवी सब्सक्राइबर्स को एक साल के लिए Xstream Premium फ्री में ऑफर कर रहा है। इस ऑफर को लेकर कंपनी ने अपने सलेक्टेड कस्टमर्स को मैसेज करते हुए यह जानकारी दी है। एयरटेल की ओर से मैसेज मिलने के बाद कई सारे यूजर्स ने Twitter पर इस जानकारी को शेयर किया है। Also Read - Airtel दे रहा है 6GB तक अतिरिक्त डेटा, इस तरह उठा सकते हैं लाभ
एयरटेल की ओर से मिले टेक्स्ट मैसेज में लिखा गया है उनके अकाउंट में एक साल के लिए Airtel Xstream Premium प्लान एक्टिवेट कर दिया गया है। एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम में यूजर्स को एयरटेल एक्स्ट्रीम स्मार्ट स्टिक पर 1000 से ज्यादा मूवी, TV शो का एक्सेस मिलता है। वहीं, नॉन-एक्सट्रीम बॉक्स और स्मार्ट स्टिक यूजर्स को भी यह ऑफर Airtel Digital TV से मिला है। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
ट्विटर पर यूजर्स द्वारा पोस्ट किए जाने के साथ-साथ OnlyTech फोरम ने एयरटेल के इस ऑफर को कंफर्म किया है कि कंपनी की ओर से एक्स्ट्रीम बॉक्स यूजर्स और नॉन-एक्सट्रीम बॉक्स यूजर्स को इस तरह के मैसेज मिले हैं। फोरम में यह भी कहा गया है कि कुछ यूजर्स को एयरटेल की ओर से कई बार यह मैसेज मिल चुका है। एयरटेल की ओर से आए मैसेज में लिखा है, “बधाई! Airtel Xstream Premium प्लान ऑफर 365 दिनों के लिए सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो गया है। एयरटेल एक्स्ट्रीम स्मार्ट स्टिक पर 10000+ मूवी, टीवी शो और दूसरे प्रोग्राम का आनंद लें।” Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह एक साल का ऑफर सिर्फ Airtel Xtream Smart Stick और रेगूलर DTH कस्टमर्स के लिए ही है। एयरटेल की ओर से फिलहाल इस ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। इस ऑफर के बारे में सबसे पहले DreamDTH ने अपनी रिपोर्ट में परमोशनल ऑफर को तौर पर जिक्र किया था।
Airtel revises plan for Rs 401
एयरटेल के 401 रुपये वाले प्लान में बदलाव के बाद इस प्लान में यूजर्स को अब पहले की तुलना में दस गुना ज्यादा डाटा मिल रहा है। पहले इस प्लान में कंपनी 3GB डाटा ऑफर करती थी अब कंपनी इस प्लान पर 30GB डाटा ऑफर कर रही है। हालांकि यह डाटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है। इसके साथ ही एयरटेल इस प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar का VIP सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है।