Airtel अपने यूजर्स को 5GB फ्री डाटा ऑफर कर रहा है। यह ऑफर Airtel 4G यूजर्स को ऑफर किया जा रहा है। प्रीपेड यूजर्स को पहली बार Airtel Thanks ऐप डाउनलोड कर रहे हैं उन्हें ये अतिरिक्त 5GB 4G डाटा का लाभ मिलेगा। Bharti Airtel अपने यूजर्स को 4G सिम अपग्रेड के तहत ये 4G डाटा अपग्रेड कूपन दे रहा है। Airtel के ये कूपन्स 1GB डाटा कूपन्स के साथ मिलेंगे। यूजर्स को इस तरह के पांच कूपन्स दिए जाएंगे। Also Read - PUBG Mobile Unban! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना
Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel के प्रीपेड यूजर्स को ही ये ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ देश के सभी टेलिकॉम सर्किल में यूजर्स को मिलेगा। नए 4G स्मार्टफोन के साथ नए 4G सिम कार्ड अपग्रेड करने वाले प्रीपेड यूजर्स को Airtel Thanks ऐप में रजिस्टर करने पर इस ऑफर का लाभ मिलेगा। Also Read - Alert! Google Search में दिखे WhatsApp Web Users के मोबाइल नंबर
फ्री में मिल रहा है YouTube Premium
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने YouTube Premium सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया था। कंपनी अपने यूजर्स को तीन महीने के लिए YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन प्रमोशनल ऑफर कर रही है। इस ऑफर का भी लाभ यूजर्स Airtel Thanks ऐप या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ले सकते हैं। इस ऑफर का लाभ भी उन यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने अब तक YouTube Premium, YouTube Red, YouTube Music Premium या Google Play Music सर्विस के लिए सब्सक्राइब नहीं किया है। यूजर्स को इस ऑफर का लाभ 22 अप्रैल, 2021 तक मिलेगा। आपको बता दें कि YouTube Premium का मंथली सब्सक्रिप्शन 129 रुपये में उपलब्ध है। Also Read - BSNL के नए 365 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में करें साल भर अनलिमिटेड बातें
यही नहीं, Airtel अपने कुछ चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ Disney+ Hotstar का भी फ्री ईयरली सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। ऐसे में Airtel यूजर्स को डाटा के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म्स का भी लाभ मिल सकेगा।