Airtel अपने कुछ प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को 6GB तक अतिरिक्त डेटा का लाभ दे रहा है। यह ऑफर Airtel के Truly Unlimited Prepaid Recharge Plan के चुनिंदा प्लान्स पर दिया जा रहा है। इन रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 2GB या 4GB या फिर 6GB के डेटा कूपन्स दिए जा रहे हैं। यूजर्स इन कूपन को Redeem करके अतिरिक्त डेटा का लाभ ले सकते हैं। Also Read - Jio का यह प्रीपेड प्लान है Airtel, Vi पर भारी, कम कीमत में मिलेगी 84 दिनों की वैलिडिटी
6GB डेटा वाले प्लान
598 रुपये वाला प्लान- इस रिचार्ज प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें डेली 1.5GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ मिलता है। कम्प्लीमेंटरी ऑफर के तौर पर Amazon Prime Mobile Edition का एक महीने के लिए फ्री ट्रायल मिलता है। इसके अलावा Airtel Xstream Premium और Airtel Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। Also Read - Jio, Airtel, Vi, BSNL के 500 रुपये से कम के इन प्लान के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar, फ्री में देखें IPL 2021 के सभी मैच
698 रुपये वाला प्लान– इस रिचार्ज प्लान में भी 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ मिलता है। कम्प्लीमेंटरी ऑफर के तौर पर Amazon Prime Mobile Edition का एक महीने के लिए फ्री ट्रायल मिलता है। इसके अलावा Airtel Xstream Premium और Airtel Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 600 रुपये से कम के धांसू रिचार्ज प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ रोज 1.5GB डेटा और फ्री कॉलिंग
4GB डेटा वाले प्लान
399 रुपये वाला प्लान– Airtel के इस रिचार्ज प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें डेली 1.5GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ मिलता है। कम्प्लीमेंटरी ऑफर के तौर पर Amazon Prime Mobile Edition का एक महीने का फ्री ट्रायल मिलता है। इसके अलावा Airtel Xstream Premium और Airtel Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
449 रुपये वाला प्लान– इसमें भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS के साथ 2GB डेटा का लाभ मिलता है। यह रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। साथ ही, इसमें भी Amazon Prime Mobile Edition का एक महीने के लिए फ्री ट्रायल, Airtel Xstream Premium और Airtel Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
558 रुपये वाला प्लान– यह रिचार्ज प्लान डेली 3GB डेटा के साथ आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है और इसमें भी Amazon Prime Mobile Edition का एक महीने का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream Premium और Airtel Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा इसमें डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है।
448 रुपये वाला प्लान– इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें डेली 3GB डेटा का लाभ मिलता है। इस प्लान में Disney+ Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें भी Amazon Prime Mobile Edition का एक महीने का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream Premium और Airtel Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा इसमें डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है।
599 रुपये वाला प्लान– यह रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान में भी Disney+ Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही, Amazon Prime Mobile Edition का एक महीने का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream Premium और Airtel Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
2GB डेटा वाले प्लान
249 रुपये वाला प्लान– इस रिचार्ज प्लान में डेली 1.5GB डेटा का लाभ मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में कम्प्लिमेंटरी ऑफर के तहत Amazon Prime Mobile Edition का एक महीने का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream Premium और Airtel Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
219 रुपये वाला प्लान– यह प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर को डेली 1GB डेटा का लाभ मिलता है। साथ ही, इस प्लान में कम्प्लिमेंटरी ऑफर के तहत Amazon Prime Mobile Edition का एक महीने का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream Premium और Airtel Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
298 रुपये वाला प्लान– इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में भी कम्प्लिमेंटरी ऑफर के तहत Amazon Prime Mobile Edition का एक महीने का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream Premium और Airtel Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
398 रुपये वाला प्लान– इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले फायदे की बात करें तो इसमें 3GB डेली डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में भी कम्प्लिमेंटरी ऑफर के तहत Amazon Prime Mobile Edition का एक महीने का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream Premium और Airtel Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
349 रुपये वाला प्लान– यह रिचार्ज प्लान डेली 2GB डेटा के साथ आता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में कम्प्लिमेंटरी ऑफर के तहत Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, Airtel Xstream Premium और Airtel Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
279 रुपये वाला प्लान– यह रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली 1.5GB डेटा और 100 फ्री SMS मिलता है। इस प्लान के साथ 4 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और कम्प्लिमेंटरी ऑफर के तहत Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, Airtel Xstream Premium और Airtel Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
289 रुपये वाला प्लान– Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर को डेली 1.5GB डेटा का लाभ मिलता है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें Zee5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 28 दिनों के लिए मिलता है। इस प्लान में कम्प्लिमेंटरी ऑफर के तहत Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, Airtel Xstream Premium और Airtel Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
इस तरह रिडीम (Redeem) करें डेटा कूपन
आपको बता दें कि Airtel का यह ऑफर केवल ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर मिलेगा। अगर आप ऊपर दिए गए किसी भी प्रीपेड रिचार्ज प्लान को चुनते हैं तो आपके इस ऑफर का लाभ मिलेगा। रिचार्ज कराने के बाद आपको My Airtel ऐप के My Coupon सेक्शन में जाना होगा।
यहां आपको सभी कूपन्स, उपलब्ध कूपन, एक्सपायर हो चुके कूपन और रिडीम किए जा चुके कूपन्स दिखेंगे। जैसे ही आप अपने नंबर को रिचार्ज करेंगे, उपलब्ध कूपन वाले विकल्प में 1GB के दो, चार या 6 कूपन दिखेंगे (ये आपके रिचार्ज प्लान पर निर्भर करता है)। इनमें से 1GB वाले किसी भी कूपन के नीचे बने Redeem विकल्प में जाकर अतिरिक्त डेटा का लाभ ले सकेंगे।
डेटा कूपन रिडीम करने के बाद ये आपके डेली डेटा के साथ अतिरिक्त डेटा के तौर पर दिखेगा। आपका डेली डेटा अगर खत्म हो जाता है तो आपके अतिरिक्त डेटा में से ही डेटा बैलेंस कम होगा।