Airtel, Vi और Jio सभी टेलीकॉम कंपनियां ढेरों प्रीपेड प्लान ऑफर करती हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग डेली डेटा वाले प्लान का यूज करते हैं। घर से ऑफिस का काम करना हो या फिर पढ़ाई, सभी के लिए अधिक डेटा की जरूरत होती है। इस कारण लोग 1GB, 2GB और 3GB डेली डेटा वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान इस्तेमाल करते हैं। Also Read - डेली 3GB+16GB एक्स्ट्रा डेटा और 1 साल Disney+Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आता है Vi का ये प्लान
हालांकि, कभी-कभी इतना डेटा भी कम पड़ जाता है। इस स्थिति में यूजर्स ऐसे प्लान्स की तलाश में रहते हैं, जो अगले दिन का डेली डेटा मिलने तक उनका काम चला दे। Vodafone Idea (Vi), एयरटेल और जियो, तीनों कंपनियां इस प्रकार के कई प्रीपेड प्लान ऑफर करती हैं। किस कंपनी का प्लान सबसे सस्ता है, यह जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Jio ने यूजर्स को दिया झटका, 20 प्रतिशत तब महंगे किए सस्ते प्रीपेड प्लान
Airtel Vs Jio Vs Vi
Airtel की बात करें तो कंपनी ऐसे कई प्लान ऑफर करती है। इसका सबसे सस्ता प्लान 19 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलेडिटी पूरे 1 दिन के लिए होती है। Also Read - Vodafone Idea (Vi) ने लॉन्च किया 100 रुपये का सस्ता प्लान, FREE मिलेगा SonyLIV Premium सब्सक्रिप्शन
इसके अलावा कंपनी के 100 रुपये से कम में 98 रुपये और 58 रुपये के भी इस प्रकार के प्लान्स आते हैं। इसमें 1GB से अधिक डेटा मिलता है।
Vi के ऑफर्स
Vodafone Idea (Vi) का सबसे कम कीमत वाला प्लान भी एयरटेल की तरह 19 रुपये का ही है। इसमें भी उसके समान 1GB डेटा मिलता है। इसकी वैलेडिटी 24 घंटे होती है। इसके अलावा कंपनी अन्य पैक के साथ-साथ 29 रुपये और 39 रुपये के प्लान्स भी ऑफर करती है। ये अधिक डेटा अधिक दिनों की वैलेडिटी के साथ आते हैं।
Jio के प्लान्स
अब अगर Jio के प्लान्स पर नजर डालें तो Jio के 4G डेटा वाउचर में कुल 4 प्लान आते हैं, जिसमें सबसे सस्ता पैक 15 रुपये है। यह एरयटेल और Vi के प्लान से सस्ता है। इसमें भी ऊपर बताए गए प्लान्स की तरह 1GB डेटा मिलता है।
हालांकि, इसकी वैलेडिटी उनसे अलग एक्टिव प्लान तक के लिए होती है। इसका मतलब है कि यह 1GB डेटा अभी आपके फोन में जो रीचार्ज है, तब तक के लिए मान्य होगा। इस प्लान के लिए आपके नंबर पर अन्य रिचार्ज भी होना चाहिए।