best data plan under rs 100 : रिलायंस जियो (jio), एयरटेल (airtel) और वोडाफोन आइडिया (vodafone-idea) के ज्यादातर यूजर्स डेली डेटा लिमिट वाले प्रीपेड प्लान यूज करते हैं। कई बार यूजर्स का डेटा जल्दी खत्म हो जाता है। ऐसे में यूजर्स को इंटरनेट यूज के लिए अगले दिन का डेटा क्रेडिट होने का इंतजार करना पड़ता है। अगर आप भी डेटा खत्म होने की प्रोब्लम से दो-चार होते हैं तो आज हम आपको इन तीन कंपनियों को डेटा वाउचर के बारे में बता रहे हैं। इन डेटा वाउचर्स की कीमत 100 रुपये (best data plan under rs 100) से कम है। Also Read - Airtel लाया 78 और 248 रुपये के नए पैक, 25GB तक डेटा के साथ मिलेगा एक खास फायदा
reliance jio best data voucher
reliance jio best data voucher : रिलायंस जियो (reliance jio) के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में चार डेटा वाउचर हैं, जिनकी कीमत 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये हैं। इन चारों प्लान की वैलिडिटी प्राइमेरी प्रीपेड प्लान पर निर्भर करती है। 11 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 800mb डेटा मिलता है। इसके साथ ही 21 रुपये वाले प्लान में 2gb डेटा और 51 रुपये वाले वाउचर में 6gb डेटा मिलता है। वहीं 101 रुपये वाले प्लान में 12gb डेटा मिलता है। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 450 रुपये से कम में डेटा और फ्री कॉलिंग, जानें किसका प्लान सबसे बेस्ट
airtel best data voucher
airtel best data voucher : एयरटेल के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में 100 रुपये से कम कीमत में सिर्फ एक ही डाटा वाउचर है। एयरटेल के 48 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 3gb डाटा मिलता है। वहीं एयरटेल का एक और दूसरा डाटा वाउचर 401 रुपये का है, जिसमें disney+ hotstar का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ ही 28 दिनों के लिए 30GB डेटा मिलता है। Also Read - Vi Prepaid Plan Rs 449: Vodafone Idea सिर्फ 2 रुपये में दे रही इतना डेटा
vodafone-idea best data voucher
vodafone-idea best data voucher : वोडाफोन-आइडिया (vi) के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 100 रुपये से कम तीन डेटा वाउचर हैं। vi के 98 रुपये वाले डेटा प्लान में 28 दिनों के लिए 12gb डेटा मिलता है। वोडाफोन आइडिया के 48 रुपये वाले डेटा वाउचर में 28 दिनों के लिए 3GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही 16 रुपये वाले डेटा वाउचर में 24 घंटे के लिए 1gb डेटा मिलता है।