BSNL 197 rupee prepaid plan: बीएसएनएल ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को डेली डेटा और फ्री वॉइस कॉलिंग जैसे फायदे मिलेंगे। नए रिचार्ज प्लान की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने अपने कुछ प्लान्स बंद भी कर दिए हैं। वहीं, एक मौजूदा प्रीपेड प्लान की कीमत भी बढ़ा दी गई है। आइए इनके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Jio, Airtel, Vi, BSNL के 500 रुपये से कम के इन प्लान के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar, फ्री में देखें IPL 2021 के सभी मैच
BSNL के 197 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में क्या फायदे?
BSNL के 197 रुपये वाले नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स को रोज 2GB डेटा मिलेगा। 2 जीबी की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80 kbps हो जाएगी। इसके अलावा इस नए प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है। साथ ही कंपनी Zing Music app का फ्री एक्सेस भी ऑफर कर रही है। Also Read - BSNL यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब सभी को मिलेगा इस सस्ते प्रीपेड प्लान का फायदा
सबसे खास बात, BSNL के इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 180 दिन है, लेकिन इसके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स की वैलिडिटी सिर्फ 18 दिन है। इसका मतलब आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डेटा, SMS और Zing Music का सब्सक्रिप्शन सिर्फ 18 दिन के लिए मिलेगा, जबकि आपका नंबर 180 दिन तक चालू रहेगा। Also Read - ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में JioFiber का दबदबा, मोबाइल डेटा स्पीड में Vi ने मारी बाजी
बंद हो गए ये प्रीपेड प्लान
नया प्रीपेड प्लान लॉन्च करने के साथ कंपनी ने चार प्लान बंद कर दिए। इनमें 49 रुपये, 109 रुपये, 998 रुपये और 1,098 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। जो यूजर्स पहले से इन प्लान को यूज कर रहे हैं, वे वैलिडिटी खत्म होने तक इन्हें पहले की तरह ही यूज कर सकते हैं।
महंगा हो गया बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान
चार प्रीपेड प्लान्स को बंद करने के साथ कंपनी ने 365 रुपये वाले प्लान की कीमत भी बढ़ा दी है। अब यह प्लान 397 रुपये का हो गया है। इसमें यूजर्स को रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस के फायदे मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी 60 दिन है।
हाल में आया 485 रुपये का पैक
बीएसएनएल ने हाल में 485 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इसकी वैलिडिटी 90 दिन है। इसमें रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS के बेनिफिट्स मिलते हैं। इस पैक के साथ कंपनी फ्री कॉलर ट्यून की सुविधा भी दे रही है।