BSNL यानी Bharat Sanchar Nigam Limited भारतीय यूजर्स को काफी सस्ते 4G प्लान ऑफर कर रहा है। अगर आप 200 रुपये के अंदर सबसे सस्ते और अच्छे प्रीपेड प्लान्स ढूंढ रहे हैं तो बीएसएनएल आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स दे सकता है। हालांकि आपको बता दें कि बीएसएनएल इस वक्त अपने 4G networks को पूरे इंडिया में रोल आउट करने पर काम कर रहा है। Also Read - BSNL के सस्ते 90 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान, कीमत 36 रुपये से शुरू
वहीं बीएसएनएल ही एकमात्र ऐसी कंपनी है, जिसनेअपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की है। जबकि Jio, Airtel, और Vodafone Idea सभी कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत में काफी बढ़ोतरी की है। आइए हम आपको BSNL के अफोर्डेबल प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताते हैं। Also Read - Reliance Jio के साथ जुड़े लाखों नए सब्सक्राइबर्स, Airtel से हो रही है कड़ी टक्कर
BSNL 99 रुपये वाला प्लान
इस लिस्ट में पहला प्लान 99 रुपये का है, जो 22 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में एसएमएस और डेटा की सुविधा नहीं है। इस प्लान में यूजर्स को 22 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। Also Read - BSNL ने लॉन्च किया 87 रुपये का नया प्लान, डेली मिलेगा 1GB डेटा और...
BSNL 118 रुपये वाला प्लान
इस लिस्ट का दूसरा प्लान 118 रुपये का है। इस प्लान की वैधता 26 दिनों की है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 26 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 0.5GB इंटरनेट डेटा, और फ्री PRBT service का फायदा मिलता है। इस प्लान में भी यूजर्स को SMS की सुविधा नहीं मिलती है।
BSNL 139 रुपये वाला प्लान
इस लिस्ट का तीसरा prepaid plan 139 रुपये का है। इस प्लान के साथ यूजर्स को डेली 2GB Data, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ध्यान रखें कि यह प्लान सिर्फ inactive2 customers के लिए हैं।
BSNL 147 रुपये वाला प्लान
इस लिस्ट का चौथा प्लान 147 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता के साथ टोटल 10GB Data, unlimited voice calling और PRBT service की मुफ्त सुविधा मिलती है।
BSNL 187 रुपये वाला प्लान
इन सभी के अलावा BSNL Prepaid Plans की लिस्ट में एक और ऑप्शन है, जिसकी कीमत 187 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ Daily 2GB Data, 100 SMS/day और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।
BSNL के तीन नए प्रीपेड प्लान्स
इन चारों प्लान्स के अलावा बीएसएनएल ने 200 रुपये के अंदर हाल ही में तीन प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है। इन प्रीपेड प्लान्स की कीमत 184, 185, और 186 रुपये है। इन प्लान्स में भी लगभग सेम बेनिफिट्स ही मिलते हैं। हालांकि इनमें कुछ अंतर जरूर है।