Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) के फाइबर ब्रॉड्बैंड सर्विस के पास यूजर्स के लिए अलग-अलग स्पीड वाले बहुत सारे प्लांस मौजूद हैं। Bharat Fibre Broadband के साथ आप 30 Mbps, 60 Mbps, 100 Mbps, 150 Mbps और 200 Mbps से लेकर 300 Mbps तक स्पीड वाले प्लांस सब्स्क्राइब कर सकते हैं। मगर इस ब्रॉड्बैंड सर्विस के पास कुल 7 ऐसे प्लांस हैं, जो 300 Mbps स्पीड ऑफर करते हैं। ऐसे में कस्टमर के लिए यह डिसाइड करना मुश्किल हो जाता है कि इनके लिए कौनसा प्लान बेहतर है। हम यहां पर इन प्लांस की कीमत और बेनेफिट के बारे में बताएंगे और साथ ही यह भी कि आपके लिए कौनसा प्लान बेहतर है। Also Read - BSNL के सस्ते 90 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान, कीमत 36 रुपये से शुरू
BSNL Bharat Fibre Broadband 300 Mbps Plans
Fibre Ultra: इस प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 4000GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 4 Mbps तक सीमित हो जाती है। पैक की कीमत 1,499 रुपए है। Also Read - Reliance Jio के साथ जुड़े लाखों नए सब्सक्राइबर्स, Airtel से हो रही है कड़ी टक्कर
Fibre Silver: इस प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 4500GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 25 Mbps तक सीमित हो जाती है। पैक की कीमत 1,999 रुपए है। Also Read - BSNL ने लॉन्च किया 87 रुपये का नया प्लान, डेली मिलेगा 1GB डेटा और...
Fibre Silver Plus: इस प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 5000GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 30 Mbps तक सीमित हो जाती है। पैक की कीमत 2,499 रुपए है।
Fibre Ruby: इस प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 6500GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 40 Mbps तक सीमित हो जाती है। पैक की कीमत 4,499 रुपए है।
Fibre Golden: इस प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 8000GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 50 Mbps तक सीमित हो जाती है। पैक की कीमत 5,999 रुपए है।
Fibre Diamond: इस प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 12000GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 60 Mbps तक सीमित हो जाती है। पैक की कीमत 9,999 रुपए है।
Fibre Platinum: इस प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 2100GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 70 Mbps तक सीमित हो जाती है। पैक की कीमत 16,999 रुपए है।
कौनसा पैक है आपके लिए बेहतर?
BSNL Bharat Fibre Broadband के सभी 300 Mbps प्लांस में से होम यूजर्स के लिए Fibre Ultra, Fibre Silver और Fibre Silver Plus पैक्स बेहतर हैं। इन पैक्स के साथ आपको 1,499 रुपए, 1,999 रुपए और 2,499 रुपए में 4000GB, 4500GB और 5000GB डेटा मिलता है। इसके ऊपर वाले पैक्स की कीमत बहुत ज्यादा है और किसी के साथ Airtel या Jio ब्रॉड्बैंड की तरह फ्री OTT सर्विस नहीं मिलती है। Fibre Ruby से Fibre Platinum तक के प्लांस ऑफिस की हाई डेटा डिमांड के लिए ठीक रहेंगे। मुश्किल है कि इतना ज्यादा डेटा आपको घर के कनेक्शन पर खर्च करना पड़े।