बीएसएनएल देश की शीर्ष ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है। कंपनी सस्ते से महंगे के तक हर प्रकार के प्लान (BSNL Broadband Plans) अपने पोर्टफोलियो में उपभोक्ताओं को प्रदान कर रही है। बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड प्लान (BSNL Broadband Plans) की एक अन्य खास बात यह है कि इन प्लान्स के साथ आपको अन्य कई सेवाएं भी मिलती हैं। Also Read - BSNL Rs 999 Prepaid Plan : बीएसएनएल ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेंगे ये बेनिफिट्स
फिलहाल बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Google Home Mini और Google Nest Mini ऑफर कर रही है। यह दोनों ही प्रोडक्ट कंपनी प्लान खरीदने पर यूजर्स को दे रही है। इस प्लान के जरिए कंपनी जियो और एयरटेल को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। Also Read - BSNL Broadband Trial Offers : बीएसएनएल ने दोबारा लॉन्च किया ब्रॉडबेंड ट्रायल ऑफर, मिलेंगे ये बेनिफिट
BSNL Broadband Plans पर मिल रहा Google Home Mini Offer
बीएसएनएल के इस ऑफर के तहत Google Home Mini पाने के लिए उपभोक्ताओं को बीएसएनएल का एनुअल ब्रॉडबैंड प्लान खरीदना होगा। इसमें यूजर्स को कम से कम 799 रुपये मासिक या अधिक कीमत का प्लान लेना होगा। यह ऑफर मौजूद और नए दोनों ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस ऑफर को पाने के लिए यूजर्स को बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाकर क्लेम करना होगा। बता दें कि गूगल का होम मिनी एक छोटा स्मार्ट स्पीकर है, जो गूगल असिस्टेंट बिल्ट इन के साथ आता है। इसका इस्तेमाल का वॉइस कमांड की मदद से कर सकते हैं। Also Read - देशभर में टेलीकॉम कस्टमर्स की संख्या बढ़कर 118 करोड़ से ज्यादा हुई, जियो और बीएसएनएल के ग्राहक बढ़ें
बीएसएनएल का Google Nest Mini Offer
इसके अतिरिक्त कंपनी Google Nest Mini Offer भी लेकर आई है। इस ऑफर को पाने के लिए यूजर्स को कम से कम 1999 रुपये या अधिक का मासिक प्लान लेना होगा। यह प्लान भी दोनों- मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। Google Nest Mini के यूजर्स बीएसएनएल के वेबसाइट पर जाकर क्लेम कर सकते हैं। इस स्मार्ट स्पीकर को आप अपनी आवास से कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं इस डिवाइस के माध्यम से आप अपने कई गैजेट्स भी कंट्रोल कर सकते हैं।
यूट्यूब के साथ साथ आप अन्य ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। बीएसएनएल का एक प्लान को इस ऑफर के साथ आता है, उसकी कीमत 29,998 रुपये है। यह एक सलाना प्लान है, जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 40 जीबी डेटा मिलता है। यह डेटा यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से मिलता है, जो डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 4 एमबीपीएस पर आ जाता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।