सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) Google Nest Mini और Google Nest Hub स्मार्ट डिवाइस पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। BSNL के ब्रॉडबेंड कस्टमर्स को एनुअल प्लान पर दोनों स्मार्ट डिवाइसेस क्रमश: 99 रुपये और 199 रुपये प्रति महीने में खरीदने का विकल्प मिल रहा है। BSNL का यह लिमिटेड ऑफर प्रमोशनल है जो कि 90 दिनों तक चलेगा। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल का यह ऑफर 18 फरवरी 2020 से शुरू हो गया है। बीएसएनएल Google के स्मार्ट डिवाइसेस पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। फिलहाल बीएसएनएल के दोनों डिवाइस मार्केट में क्रमश: 4,999 रुपये और 9,999 रुपये में उपलब्ध हैं। Also Read - रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 49 और 69 रुपये के प्लान किए पेश, डाटा के साथ कॉलिंग का उठाएं फायदा
BSNL DSL या Bharat Fibre कस्टमर्स इस ऑफर के लिए कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट से एनुअल पेमेंट करना होगा। बता दें कि सिर्फ BSNL के चेन्नई सर्कल के कस्टमर इस ऑफर का हिस्सा बन सकते हैं। Also Read - BSNL ने 1,999 रुपये वाले एनुअल प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाया
BSNL-Google Nest Mini Offer Detailed
BSNL ब्रॉडबेंड यूजर्स 799 रुपये प्रतिमाह वाले प्लान का एनुअल पेमेंट पर Google Nest Mini स्मार्ट स्पीकर को वन-टाइम पे 1,287 रुपये (13 महीने के लिए 99 रुपये प्रतिमाह) में Google Nest Mini खरीद सकते हैं। Also Read - Reliance Jio ने पेश किया नया 2,121 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, मिलेंगे ये बेनिफिट
Google Nest Mini सेकेंड जेन स्मार्ट स्पीकर नवंबर 2019 में लॉन्च किया गया था। Google का स्मार्ट स्पीकर Nest Mini फिलहाल Flipkart पर 3,999 रुपये का लिस्टेड है।
BSNL-Google Nest Hub Offer Detailed
BSNL ब्रॉडबेंड यूजर्स 1,999 रुपये प्रतिमाह वाले प्लान का एनुअल पेमेंट करते हैं तो उन्हें Google Nest Hub स्मार्ट स्पीकर पर डिस्काउंट मिलेगा। ऑफर के तहत Google Nest Hub स्मार्ट स्पीकर के लिए यूजर्स को वन-टाइम पेमेंट 2,587 रुपये (13 महीने के लिए 199 रुपये प्रतिमाह) करना होगा।
Google Nest Hub स्मार्ट डिवाइस में स्पीकर के साथ-साथ 7-इंच का टच डिस्प्ले भी दी गई है। इसके साथ ही फ्रंट में EQ लाइट सेंसर और दो फार फील्ड माइक्रोफोन्स और फुल रेंज स्पीकर दिए गए हैं। Google Nest Hub फिलहाल Flipkart पर 8,999 रुपये में लिस्टेड है।