भारत संचार निगल लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने नया कॉम्बो प्लान पेश किया है। कंपनी ने कॉम्बो 18 प्लान पेश किया है, जो दो दिनों की वैधता के साथ आता है। ये प्लान फिलहाल तमिलनाडु सर्किल के लिए उपलब्ध है। बीएसएनएल (BSNL) का कॉम्बो 18 प्लान क्रेंद शासित प्रदेश लक्षद्वीप पांडिचेरी समेत 22 सर्किल में उपलब्ध होगा। Also Read - BSNL Rs 999 Prepaid Plan : बीएसएनएल ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेंगे ये बेनिफिट्स
हालांकि यह प्लान कुछ सर्किलम में उपलब्ध नहीं है। इसका लाभ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के साथ असम, मणिपुर और नागालैंड के सर्किल में उपलब्ध नहीं होगा। कॉम्बो 18 प्लान में यूजर्स को बीएसएनएल और अन्य नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। Also Read - BSNL Broadband Trial Offers : बीएसएनएल ने दोबारा लॉन्च किया ब्रॉडबेंड ट्रायल ऑफर, मिलेंगे ये बेनिफिट
BSNL Combo 18 Plan में क्या मिलता है
बीएसएनएल के इस प्लान में उपभोक्ताओं को 1.8 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 80 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा। इसके अतिरिक्त यूजर्स को 250 मिनट्स कॉलिंग के लिए मिलते हैं। उपभोक्ता बीएसएनएल और नॉन बीएसएनएल दोनों ही नंबर पर कॉल कर सकते हैं। कॉम्बो 18 प्लान छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, चेन्नई, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, गुजरात, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, लद्दाख और लक्षद्वीप सर्किल में उपलब्ध है। Also Read - देशभर में टेलीकॉम कस्टमर्स की संख्या बढ़कर 118 करोड़ से ज्यादा हुई, जियो और बीएसएनएल के ग्राहक बढ़ें
इसके अतिरिक्त बीएसएनएल इस प्लान को मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, पांडिचेरी, राजस्थान, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट और उत्तराखंड सर्किल में भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त बीएसएनएल ने हाल में ही 98 रुपये का डेटा वाउचर जारी किया है। यह वाउचर तमिलनाडु सर्किल के लिए है। इसकी वैदथा 22 दिनों की है। पहले बीएसएनएल इस प्लान में 24 दिनों की वैधता प्रदान कर रही थी।
इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। यह प्लान डेटा सुनामी ऑफर के तौर पर आता है, जिसमें यूजर्स को इरोज नाउ का एक्सेस फ्री मिलता है। बता दें कि बीएसएनएल ने हाल में ही तमिलनाडु सर्किल में 6 पैसे कैशबैक स्कीम को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस स्कीम के तहत यूजर्स को 6 पैसे का कैशबैक कॉल करने पर जीतने का मौका मिलता है। कंपनी 5 मिनट्स की कॉल पर 6 पैसे का कैशबैक मिलता है। यूजर्स अधिकत्म 50 रुपये तक प्रति माह का कैशबैक जीत सकते हैं।