सार्वजनिक क्षेत्री की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स को अब तक लॉन्ग टर्म डेटा प्लान प्रदान कर रही है। बीएसएनएल (BSNL) उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जो लॉन्ग टर्म डेटा प्लान मुहैया करा रही हैं। कंपनी के इन प्लान्स में उपभोक्ताओं को 365 दिनों तक की वैधता मिलती है। इसके साथ ही यूजर्स को 5 जीबी तक डेली डेटा भी मिलता है। आइए जानते हैं कि बीएसएनएल अपने यूजर्स को कौन कौन के आकर्षक डेटा प्लान मुहैया करा रहे हैं। Also Read - BSNL Rs 999 Prepaid Plan : बीएसएनएल ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेंगे ये बेनिफिट्स
BSNL प्रदान कर रही ये सस्ते डेटा प्लान
बीएसएनएल (BSNL) के डेटा वाउचर्स की शुरुआत 16 रुपये की कीमत से होती है। इस प्लान में यूजर्स को एक दिन की वैधता के साथ 2 जीबी डेटा प्लान मिलती है। इसके अतिरिक्त कंपनी 39 रुपये का डेटा प्लान प्रदान करती है, जो 5 दिनों की वैधता के साथ आती है। इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को 3 जीबी डेटा मिलता है। ये डेटा पूरी अवधि के लिए होती है। वहीं 48 रुपये का प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 5जीबी डेटा मिलता है। Also Read - BSNL Broadband Trial Offers : बीएसएनएल ने दोबारा लॉन्च किया ब्रॉडबेंड ट्रायल ऑफर, मिलेंगे ये बेनिफिट
56 रुपये के बीएसएनएल (BSNL) डेटा प्लान में यूजर्स को 14 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है, यानी इस पूरे प्लान में कंपनी 18 जीबी डेटा प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त 100 रुपये से कम कीमत पर कंपनी 96 रुपये और 98 रुपये का प्लान मिलता है। 96 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलती है, जो 11 जीबी डेटा ऑफर के साथ आती है। वहीं 98 रुपये के प्लान में यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 22 दिनों की है। इसके साथ ही कंपनी इरॉज नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। Also Read - देशभर में टेलीकॉम कस्टमर्स की संख्या बढ़कर 118 करोड़ से ज्यादा हुई, जियो और बीएसएनएल के ग्राहक बढ़ें
100 रुपये से ज्यादा कीमत वाले प्लान
बीएसएनएल 100 रुपये के ऊपर 158 रुपये का प्लान प्रदान करती है, जो 30 दिनों की वैधता के साथ आती है। इस प्लान में यूजर्स को 20 जीबी डेटा मिलता है। इसके अतिरिक्त कंपनी 198 रुपये का प्लान प्रदान करती है, जो 56 दिनों की वैधता के साथ आती है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। आंध्र प्रदेश और तेलांगाना सर्किल में कंपनी 228 रुपये और 268 रुपये का प्लान भी प्रदान करती है। कंपनी इस प्लान में 30 दिनों की वैधता के साथ 40 जीबी डेटा मिलता है।