BSNL ने अपने 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान पर मिलने वाले ऑफर को 31 जनवरी तक एक्सटेंड कर दिया है। यूजर को इस प्लान में अब 75 दिनों की अतिरिक्त वैलिटिडी मिलती है। पहले यह ऑफर 26 जनवरी तक था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। BSNL के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 2,399 रुपये है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ऑफर के साथ इस प्लान में अब 440 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। Also Read - BSNL के सस्ते 90 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान, कीमत 36 रुपये से शुरू
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के इस प्लान में पहले 60 दिनों की एक्सटेंडेड वैलिडिटी ऑफर किया जा था। इसका बाद इस प्लान के साथ 90 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिल रही थी, जो जनवरी के पहले सप्ताह तक वैलिड थी। बाद में पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी ने इस प्लान के साथ 75 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी ऑफर करने की घोषणा की गई, जो 31 जनवरी 2022 तक यूजर को मिलेगा। आइए, जानते हैं इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले ऑफर के बारे में.. Also Read - Reliance Jio के साथ जुड़े लाखों नए सब्सक्राइबर्स, Airtel से हो रही है कड़ी टक्कर
BSNL 2399 वाला प्रीपेड प्लान
इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट की बात करें तो इस प्लान में यूजर को हर दिन 3GB डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। इस प्लान में कुल 440 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यही नहीं, प्रीपेड प्लान में यूजर को हर दिन 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। Also Read - BSNL ने लॉन्च किया 87 रुपये का नया प्लान, डेली मिलेगा 1GB डेटा और...
BSNL के इस प्रीपेड प्लान के अलावा 1999 रुपये में भी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान में यूजर को 600GB डेटा मिलता है। यह प्लान किसी भी डेली डेटा लिमिट के साथ नहीं आता है। इस प्लान में भी यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर को दोनों प्रीपेड प्लान में कुछ कम्प्लीमेंटरी ऐप का भी एक्सेस दिया जाता है।