सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी फ्री सिम (Free SIM) ऑफर को 31 जनवरी 2021 तक आगे बढ़ा दिया है। यह जानकारी बीएसएनएल के तमिलनाडु की वेबसाइट में शेयर की है। बीएसएनल से सबसे पहले यह ऑफर नवंबर में शुरू किया था, जिसके बाद से कंपनी इस ऑफर को लगातार आगे बढ़ा रही है। Also Read - BSNL के नए 365 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में करें साल भर अनलिमिटेड बातें
फ्री सिम ऑफर को 31 जनवरी तक आगे बढ़ाने के साथ साथ BSNL ने अपने दो रिचार्ज प्लान में भी बदलाव किया है। बीएसएनएल ने जिन दो रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है उनमें 186 रुपये और 199 रुपये वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर है। Also Read - DoT ने पुरानी यादें की ताजा, अब मोबाइल पर कॉल करने से पहले लगाना होगा '0'
अब 31 जनवरी तक मिलेगी फ्री सिम
BSNL ने अपनी फ्री सिम स्कीम को 31 जनवरी तक आगे बढ़ा दिया है। इस स्कीम का फायदा उन ग्राहकों को होगा जो बीएसएनएल की सिम खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही ऐसे ग्राहक जो बीएसएनएल के नेटवर्क में पोर्ट करवाना चाहते हैं उन्हें भी बीएसएनएल की सिम फ्री में मिलेगी। Also Read - BSNL का तगड़ा ऑफर, अब 31 मार्च तक करें सस्ते में रिचार्ज
BSNL की सिम उन ग्राहकों को फ्री में मिलेगी जो पहला रिचार्ज कूपन यानी [First Recharge Coupon (FRC)] के तहत 100 या इससे अधिक मूल्य का रिचार्ज करवाएंगे। बीएसएनएल ने यह जानकारी तमिलनाडु सर्कल के वेबसाइट में शेयर की है। बीएसएनएल के इस ऑफर को सबसे पहले OnlyTech ने रिपोर्ट किया है।
बीएसएनएल ने दो प्लान में किए बदलाव
BSNL ने तमिलनाडु सर्कल में 186 रुपये वाले वाउचर प्लान और 199 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ में बदलाव किए हैं। बीएसएनएल का 186 रुपये वाले प्लान की कीमत 199 रुपये का हो गया है जिसमें कंपनी अब 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। पहले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की थी। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
इसके साथ ही 199 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर की कीमत 201 रुपये कर दी है। इस प्लान के बैनिफिट और वैलिडिटी में बीएसएनएल ने कोई बदलाव नहीं किए हैं।