सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक लंबी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। BSNL के इस प्रीपेड प्लान में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vodafone-Idea से ज्यादा दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। BSNL PV-1499 प्लान में यूजर्स को 395 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस प्रीपेड प्लान के बारे में जानकारी शेयर की है। Also Read - Jio ने 11 रुपये वाला प्रीपेड प्लान किया रिवाइज, अब मिलेगा दोगुना से भी ज्यादा डेटा
BSNL PV-1499: मिलने वाले बेनिफिट्स
1,499 रुपये की कीमत में आने वाले BSNL PV-1499 प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 24GB डाटा FUP लिमिट के साथ ऑफर की जाएगा। यूजर्स इस प्लान का लाभ 1 सितंबर 2020 से ले सकेंगे। इस प्लान को फिलहाल चेन्नई टेलिकॉम सर्किल के लिए रोल आउट किया गया है। बाद में इसे अन्य टेलिकॉम सर्किल के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है। Also Read - BSNL फ्री में दे रही लाइफटाइम वैलिडिटी, करना होगा सिर्फ एक काम
pic.twitter.com/8mmZ5b6AsO Also Read - BSNL के नए 365 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में करें साल भर अनलिमिटेड बातें
— BSNL_Chennai (@BSNL_CHTD) August 29, 2020
BSNL के इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। हालांकि, BSNL के अन्य अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान की तरह ही यूजर्स को इसमें डेली 250 मिनट फ्री कॉलिंग ऑफर की जाएगी। यानि की इसमें FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट सेट की गई है। इसके अलावा प्रतिदिन 100 फ्री नेशनल SMS भी ऑफर किया जा रहा है। कंपनी अपने यूजर्स को ये फ्री कॉल्ड डाटा और SMS का लाभ केवल 60 दिनों तक दे रही है। इसके बाद यूजर्स को कॉलिंग और डाटा के लिए अलग से टॉप-अप करवाना होगा।
कैसे करें अवेल?
कंपनी का यह प्लान वास्तव में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस समय प्रमोशनल ऑफर के तहत यूजर्स को 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। BSNL के इस प्रीपेड प्लान को 1 सितंबर से लेकर 90 दिनों के अंदर में अवेल करने वाले यूजर्स को ही 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी ऑफर की जाएगी। BSNL यूजर्स इस प्लान को अवेल करने के लिए अपने BSNL नंबर से ‘PLAN BSNL1499’ टाइप करके 123 पर टेक्स्ट (SMS) करके या फिर टेलिकॉम ऑपरेटर्स के आधिकारिक वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते हैं।