सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने चार नए ब्रॉडबेंड प्लान पेश किए हैं। बीएसएनएल के ये ब्रॉडबेंड प्लान 1 अक्टूबर 2020 से लागू हैंगे। नए प्लान बीएसएनएल ने कुछ चुनिंदा शहरों के लिए पेश किए हैं। नए प्लान की कीमत 449 रुपये से शुरू होगी है। बीएसएन के नए प्लान्स के जरिए JioFiber को चुनौती देना चाहता है जिसकी कीमत 399 रुपये से शुरु होती है। TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबबिक, BSNL के चार नए प्लान्स की कीमत 449 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये है। BSNL के नए प्लान प्रोमोशनल बेसिस पर पेश किे हैं, ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। Also Read - BSNL के सस्ते 90 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान, कीमत 36 रुपये से शुरू
BSNL Fibre Basic Broadband Plan Rs 449 : Details
BSNL का 449 रुपये वाला ब्रॉडबेंड प्लान ‘Fibre Basic’ के नाम से पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 30 Mbps की स्पीड और 3.3TB या 3300GB का डाटा मिलता है। डाटा खत्म हो जाने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 2 Mbps की हो जाती है। यह प्लान अंडमान और निकोबार सर्कल को छोड़कर सभी सर्कल में उपलब्ध रहेगा। इस प्लान में BSNL यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के बेनिफिट भी मिलते हैं। Also Read - Reliance Jio के साथ जुड़े लाखों नए सब्सक्राइबर्स, Airtel से हो रही है कड़ी टक्कर
BSNL Fibre Value Broadband Plan at Rs 799 : Details
BSNL का यह प्लान Fibre Value Plan के नाम से पेश किया गया है, जिसकी मंथली कीमत 799 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड और 3300GB डाटा मिलता है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है। मंथली डाटा खत्म हो जाने के बाद 2 Mbps की स्पीड मिलती है। Also Read - BSNL ने लॉन्च किया 87 रुपये का नया प्लान, डेली मिलेगा 1GB डेटा और...
BSNL Fibre Premium Broadband Plan at Rs 999 : Details
BSNL का यह ब्रॉडबेंड प्लान Fibre Premium plan के नाम से पेश किया गया है जिसकी मंथली कीमत 999 रुपये हैं। इस प्लान में BSNL अपने यूजर्स को 200 Mbps की इंटरनेट स्पीड और 3.3TB का डाटा प्रोवाइड कर रहा है। डाटा खत्म हो जाने पर इंटरनेट स्पीड 2 Mbps की हो जाती है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लेंडलाइन कनेक्शन मिलता है।
BSNL Fibre Ultra Broadband Plan at Rs 1,499 : Details
BSNL के Fibre Ultra ब्रॉडबेंड प्लान को 1,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 300 Mbps की स्पीड मिलती है। यह प्लान BSNL का सबसे प्रीमियम प्लान है, जिसे कंपनी कुछ ही शहरों में ऑफर कर रही है। इस प्लान में यूजर्स को 300Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है, जिसमें 4TB का डाटा मिलता है। इस प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ लेंडलाइन कनेक्शन और Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है।