भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) चुनिंदा प्रीपेड यूजर्स को लाइफटाइम वैलिडिटी दे रही है। हालांकि इसके लिए यूजर्स को कुछ टर्म एंड कंडीशन फॉलो करनी होंगी। यह ऑफर सिर्फ C-Top Up prepaid connection यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। बता दें कि C-Top Up prepaid कनेक्शन स्पेशल मोबाइल कनेक्शन होते हैं, जो BSNL रिटेलर्स या Direct Selling Agents (DSA) को देती है। यह ग्रुप रेगुलर सब्सक्राइबर्स के बिल कलेक्ट और रिचार्ज करता है। हालांकि लाइफटाइम वैलिडिटी के लिए इन यूजर्स को भी कुछ स्टेप फॉलो करनी होंगी। Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
BSNL यूजर्स को क्या करना होगा
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी भी C-Top Up प्रीपेड यूजर को पिछले 90 दिनों में कम से कम एक ट्रांजेक्शन करना होगा। यदि 90 दिनों में कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है, तो BSNL सभी इनएक्टिव अकाउंट या कनेक्शन को डिलीट या डिएक्टिवेट कर देगी। यह ऑफर 18 जनवरी से प्रभाव में आया है और सभी टेलीकॉम सर्किल के लिए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डिएक्टिवेट किए गए C-Top Up कनेक्शन Grace Period-II (GP-II) में होंगे। Also Read - Airtel ने Jio को फिर से दी पटखनी, दिसंबर में जोड़े 45 लाख नए यूजर
इन कनेक्शन को एक STV या PV से रिचार्ज करके सामान्य सब्सक्राइबर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी प्रकार से नॉर्मल टॉप अप के जरिए Grace Period-II में मौजूद कनेक्शन को एक्टिवेट नहीं किया जा सकता है। दरअसल, टेलीकॉम ऑपरेटर्स की रेस में BSNL दोबारा शामिल होने की कोशिश कर रही है। इसके लिए कंपनी लगातार नए नए प्लान और सेवाएं जारी कर रही है। Also Read - BSNL का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 47 रुपये में मिलेगा 14GB इंटरनेट डेटा और फ्री कॉलिंग
मिल रहा किफायती प्लान
कंपनी ने हाल में ही 365 रुपये का प्रीपेड प्लान जारी किया था। यह BSNL का किफायती प्लान है जो लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 1 साल की वैधता मिलती है। बीएसएनएल का यह प्लान सभी टेलीकॉम सर्किल के लिए है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को 2GB डेटा मिलता है। FUP लिमिट के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा।
इसके अतिरिक्त यूजर्स को हर रोज 100 SMS का लाभ मिलेगा। यूजर्स को 60 दिनों के लिए PRBT का बेनिफिट भी मिलता है। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग सुविधा भी मिलती है। हालांकि यह सेवा सिर्फ शुरुआती 60 दिनों के लिए मिलती है। यह कॉलिंग भी 2.0 मिनट्स की FUP लिमिट के साथ आती है। बीएसएनएल के अतिरिक्त किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा इतनी किफायती कीमत पर एनुअल प्लान नहीं मिलता है। इसके लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं।