Airtel, Jio और Vi (Vodafone Idea) जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के सस्ते रिचार्ज प्लान के मुकाबले में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी नए प्लान्स बाजार में ला रही है। इन प्लान्स में यूजर्स को कम से कम कीमत में खूब सारा डेटा मिलता है। यदि आप बीएसएनएल यूजर हैं और ढ़ेर सारे डेटा वाले रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो 1,999 रुपये की कीमत वाला प्लान आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। Also Read - TRAI करेगा स्पेशल ऑडिट, मोबाइल नंबर पोर्टिंग में 'खेल' करने वाली कंपनियों पर गिरेगी गाज
BSNLका 1,999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
BSNL का 1,999 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 365 यानी पूरे 1 साल की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान की खासियत केवल यही तक सीमित नहीं है, इसमें कंपनी यूजर्स को 600GB डेटा इस्तेमाल के लिए मुहैया कराती है। दिलचस्प बात यह है कि इस 600GB डेटा का इस्तेमाल आप एक दिन में कितना भी कर सकते हैं। यानी इसमें आपको किसी प्रकार की डेली लिमिट नहीं मिलती है। Also Read - BSNL के 2,399 रुपये के पैक के सामने Airtel का मंहगा 2,999 रुपये वाला पैक हुआ फेल, ये है अंतर...
हालांकि, 600GB डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर @ 80 Kbps हो जाती है। प्लान में मिलने वाले अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो यह अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग सर्विस से लैस है। इसके अलावा, इस प्लान के तहत आप रोजाना 100 SMS फ्री भेज सकते हैं।साथ ही, इस प्लान में अनलिमिटिड PRBT सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ फ्री रिंगबैक टोन सर्विस और लोकधुन कंटेंट की सुविधा 60 दिन तक मिलती है। Also Read - JioFi ने लॉन्च किए 3 नए पोस्टपेड रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा JioFi 4G पोर्टेबल हॉटस्पॉट
एक अन्य बेनेफिट जो इस प्लान को और भी ज्यादा खास बनाता है वो है EROS NOW Entertainment के रूप में मिलने वाली फ्री OTT सुविधा। EROS NOW Entertainment का फ्री सब्सक्रिप्शन पूरे 365 दिन तक की वैलिडिटी के साथ मिलता है।
BSNL प्लान की तुलना Airtel, Jio और Vi (Vodafone Idea) कंपनियों के प्लान से करें, तो Airtel और Vi 1,799 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ केवल 24GB डेटा ही मुहैया कराती हैं। वहीं, Jio 1,559 रुपये की कीमत में 24GB डाटा 336 दिन की वैलिडिटी के लिए देती है।