BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने 797 रुपये का नया रीचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। BSNL का 797 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आया है। बार-बार रीचार्ज करने के झंझट से बचने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। इस BSNL Prepaid Plan की वैलिडिटी एक साल यानी 365 दिन है। हालांकि, इसमें थोड़ा ट्विस्ट है। प्रीपेड प्लान में मिलने वाली सभी सुविधाएं पूरे 365 दिन के लिए नहीं दी जा रही हैं। साथ ही कंपनी सीमित समय सीमा के भीतर रीचार्ज कराने पर अधिक वैलिडिटी भी दे रही है। आइये, डिटेल में जानते हैं। Also Read - BSNL के 2,399 रुपये के पैक के सामने Airtel का मंहगा 2,999 रुपये वाला पैक हुआ फेल, ये है अंतर...
BSNL 797 rs Prepaid Plan
BSNL के 797 रुपये के प्लान में 2GB डैली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना मिल रहे हैं। 2GB डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80kbps हो जाएगी। हालांकि, ये बेनिफिट्स केवल शुरुआती 60 दिनों के लिए ही मिलेंगे। हालांकि, यह प्लान 365 दिनों तक एक्टिव रहेगा। कंपनी 12 जून, 2022 तक रीचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 30 दिन की अधिक वैलिडिटी दे रही है। इसका मतलब है कि 12 जून तक रीचार्ज कराने वाले 395 दिन तक इन प्लान का लाभ उठा पाएंगे। Also Read - BSNL का जबरदस्त ऑफर, इस प्लान में मिल रही एक्स्ट्रा 60 दिन की वैलिडिटी
इस तरह के और भी प्लान
कंपनी 797 रुपये की कीमत के आस-पास और भी कई प्लान ऑफर करती है, लेकिन उनकी वैलिडिटी इतनी नहीं है। BSNL के 699 रुपये वाले प्लान में 0.5GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS की सुविधा 180 दिनों के लिए मिलती है। Also Read - BSNL के इस सस्ते पैक में डेली 2GB डेटा के साथ मिलता है OTT सब्सक्रिप्शन, कीमत 100 से कम
इसका 999 रुपये का प्लान 240 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी एक साल की वैलिडिटी वाले कई प्लान ऑफर करती है। इसमें 1499 रुपये और 1999 रुपये का पैक शामिल है। 1,499 रुपये में 24GB डेटा, 250 कॉलिंग मिनट और 100 SMS हर रोज मिलते हैं। 1999 रुपये में हर रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डैली 100 फ्री SMS दिए जाते हैं। साथ ही Sony Liv का एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
हाल ही में BSNL ने घोषणा की है वह 15 अगस्त को देशभर में 4G नेटवर्क के साथ-साथ NSA (Non Stand Alone) 5G नेटवर्क सेवा भी रोल आउट करेगी।