BSNL अपने उपभोक्ताओं को शानदार ऑफर दे रही है। इसके तहत यूजर्स कम कीमत पर कुछ प्लान्स का फायदा ले सकते हैं। दरअसल, BSNL ने नवंबर में प्रमोशनल ऑफर लॉन्च किया था, जिसमें 187 रुपये और 1,499 रुपये के BSNL Plans के प्लान्स क्रमशः 139 रुपये और 1,199 रुपये की कीमत पर मिल रहे थे। इन प्लान्स की उपलब्धता 30 नवंबर 2020 तक थी, जिसे बाद में 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया था। Also Read - Jio, Airtel, Vi, BSNL के 500 रुपये से कम के इन प्लान के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar, फ्री में देखें IPL 2021 के सभी मैच
BSNL Plans में मिल रहे ये फायदे
कंपनी ने एक बार फिर इन प्लान्स की उपलब्धता को बढ़ा दिया है, जो 31 मार्च 2021 तक मिलेंगे। बीएसएनएल का 1499 रुपये का प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है और यह प्लान प्रमोशनल कैंपेन के तहत 1199 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (2.0 FUP मिनट्स प्रति दिन), 24GB का हाई स्पीड डेटा और 100 SMS फ्री प्रति दिन मिल रहा है। Also Read - BSNL यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब सभी को मिलेगा इस सस्ते प्रीपेड प्लान का फायदा
वहीं दूसरी ओर 187 रुपये का Special Tariff Voucher (STV) प्रमोशनल ऑफर के तहत 139 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इस प्लान के तहत कंपनी 250 FUP मिनट्स के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, 2GB डेटा प्रति दिन और 100 SMS प्रति दिन दे रही है। FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 80Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा। Also Read - BSNL ने लॉन्च किया 197 रुपये का प्रीपेड प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग
कहां से कर सकते हैं Recharge?
कंज्यूमर्स इन ऑफर्स को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करके या BSNL की वेबसाइट पर जाकर या किसी अन्य ऑनलाइन पोर्टल से अवील कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स PhonePe और Paytm का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन प्लान्स के बारे में सबसे पहले BSNL चेन्नई ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है।
साथ ही कंपनी ने 1999 रुपये के एनुअल प्रीपेड प्लान को भी रिवाइज किया है। इस प्लान के साथ 365 दिनों का Eros Now सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है और इसमें 3GB डेटा प्रति दिन या 1095GB कुल डेटा के साथ 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं।