BSNL Recharge Plan: BSNL प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए कॉम्पिटेटिव Prepaid Plans प्रदान कर रही है। कंपनी सिर्फ 150 रुपये में 30 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB Data Plan दे रही है। दिसंबर 2019 में टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद से लगभग सभी कंपनियों ने 28 दिनों या कम की वैधता प्रदान करना शुरू कर दिया है। Reliance Jio को छोड़कर अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स 219 रुपये में 1GB प्रतिदिन डेटा प्लान दे रही है। जबकि Jio Rs 199 में यूजर्स को 1.5GB डेटा प्रतिदिन दे रही है। Also Read - BSNL के इस रिचार्ज प्लान में अब मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी, साथ में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेटा का लाभ
वहीं BSNL Recharge Plan अन्य कंपनी से काफी बेहतर है, जो सिर्फ Rs 153 में 1GB डेटा रोज दे रही है। इसके अतिरिक्त BSNL Rs 485 का Prepaid Recharge Plan दे रही है, जो 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेटा हर रोज मिल रहा है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग लाभ भी मिल रहा है। Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
BSNL Recharge Plan Rs 485 में क्या मिल रहा लाभ
बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेटा प्रतिदिन मिल रहा है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर मिल रही है और हर रोज यूजर्स को 100 SMS का लाभ भी मिल रहा है। हाल में ही BSNL ने अपने अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान को रिवाइज किया है, जिसके बाद यह बिना किसी FUP लिमिट के आते हैं। पहले बीएसएनएल प्रतिदिन 2.0 मिनट्स की FUP लिमिट की कॉलिंग सुविधा दे रही थी। Also Read - Airtel ने Jio को फिर से दी पटखनी, दिसंबर में जोड़े 45 लाख नए यूजर
यूजर्स को 1.5GB की लिमिट खत्म होने के बाद 40Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। बता दें कि ज्यादातर कंपनियां साल 2019 के टैरिफ हाइक के बाद से ही 84 दिनों की वैधता प्रदान कर रहे हैं। वहीं Airtel अपने यूजर्स को Rs 598 के Prepaid Plan में 1.5GB डेटा रोज दे रही है, जो 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। ऐसा ही प्लान Vi (Vodafone idea) भी दे रही है। जबकि जियो का 1.5GB Data Plan Rs 555 में आता है। इसकी वैधता 84 दिनों की है।