सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने तीन प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी कम की है। BSNL ने जिन तीन प्लान्स की वैलिडिटी कम की है उनमें 153 रुपये, 75 रुपये और 74 रुपये वाले प्रीपेड प्लान शामिल हैं। TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL द्वारा प्रीपेड प्लान्स के वैलिडिटी में की गई कटौती 14 जनवरी 2020 से लागू हो गई है। Also Read - Samsung Galaxy A20s स्मार्टफोन का 3GB RAM अब 10,999 रुपये में खरीदें
BSNL Rs 74 and Rs 75 prepaid plan: Details
BSNL ने अपने दो प्रीपेड प्लान 74 रुपये और 75 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी कम करते हुए क्रमशछ 90 और 180 डिन कर दी है। दोनों प्लान्स के डाटा और कॉलिंग बेनिफिट में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किए हैं। BSNL के 75 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 10GB डाटा, और 500 SMS मिलते हैं। इसके साथ ही प्लान के खत्म होने के 15 दिनों तक यूजर्स को फ्रीबीज बेनिफिट मिलते हैं। वहीं BSNL के 74 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा और 100 मिनट की वॉइस कॉलिंग फ्रीबीज के रूप में मिलती है। Also Read - Snapdragon 865 और 12GB रैम के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन
BSNL Rs 153 prepaid plan: Details
BSNL के 153 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में पहले यूजर्स को 180 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। इस प्लान की फ्रीबीज वैलिडिटी 28 दिनों की है। बीएसएनएल के 153 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100SMS मिलते हैं। इसके साथ ही फ्रीबीज के दौरान बीएसएनएल के 153 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 1GB डाटा मिलता है। Also Read - Realme 5i स्मार्टफोन की पहली सेल कल, जानें कीमत, सेल ऑफर और फीचर्स
Rs 1,999 Bharat Fiber Broadband Plan: Details
CS55 भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान 1.5TB डाटा लिमिट के साथ आता है। इसकी स्पीड 200Mbps की है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इसकी स्पीड कम होकर 2Mbps तक हो जाएगी। यह एक अनलिमिटिड प्लान है और इसमें कोई भी अपडर डाउनलोडिड लिमिट नहीं है। इस प्लान को लेने के लिए यूजर्स को एक महीने का सिक्योरिटी डिपॉजिट करवाना होगा। BSNL वेबसाइट पर जाकर इस प्लान को खरीदा जा सकता है।
बीएसएनएल यूजर्स इस प्लान को 6 अप्रैल 2020 तक ले सकते हैं। यह प्लान एक प्रमोशनल ऑफर है। बीएसएनल इस प्लान के जरिए रिलायंस जियो के 500Mbps प्लान को टक्कर देना चाहता है जिसमें 1.25TB डाटा दिया जा रहा है।