सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने केरला में दो नए प्लान पेश किए हैं। ये दो नए प्लान 108 रुपये और 1,999 रुपये की कीमत में पेश किए गए हैं। इसके अलावा ये प्लान चेन्नई और तमिल नाडु सर्किल में भी मौजूद हैं। BSNL का 1,999 रुपये वाला प्लान कस्टमर को डेली 3जीबी डाटा देता है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इस प्लान में स्पीड 80 Kbps हो जाएगी। साथ ही इस प्लान में कंपनी अनलिमिटिड वॉयस कॉल का बेनिफिट दे रही है। यह अनलिमिटिड वॉयस कॉल किसी भी नेटवर्क पर की जा सकती है।
इसके अलावा इस प्लान में डेली 100SMS मैसेज डेली की सुविधा भी मिल रही है। यूजर्स को इस प्लान में BSNL ट्यून्स, BSNL TV सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। TelecomTalk की रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। Also Read - BSNL ने 1,188 रुपये वाले 'Marutham' प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगी 300 दिनों की वैलिडिटी
इससे पहले BSNL ने अपने लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान 1999 रुपये की वैलिडिटी को बढ़ा दिया था। कंपनी ने ऐसा फैसला 71वें रिपब्लिक डे को देखते हुए उठाया था। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने कहा है कि 1,999 रुपये के प्रीपेड प्लान में अब कुल 436 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। हालांकि यह बढ़ी हुई वैलिडिटी का ऑफर 26 जनवरी 2020 से 15फरवरी 2020 के बीच ही मिलेगा। पहले इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही थी। Also Read - BSNL ने 71वें गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट करते हुए 1,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को 71 दिन और बढ़ाया
कंपनी का 108 रुपये का BSNL प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग के साथ डेली 1GB डाटा की सुविधा मिल रही है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इस प्लान में स्पीड 80 Kbps हो जाएगी। इस प्लान में कॉलिंग के लिए डेली कैपिंग लिमिट है। यूजर्स हर दिन इस प्लान में 250 मिनट की ही कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों तक 500 SMSes की सुविधा मिल रही है। इस प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग मुंबई और दिल्ली टेलीकॉम सर्कल्स में भी की जा सकती है। वहीं हाल में BSNL ने अपने 153, 75 और 74 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को घटा दिया था।