BSNL (भारत संचार निगम लिमिटिड) ने 329 रुपये का एक नया फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 1TB डेटा मिलेगा। इसकी इंटरनेट स्पीड 20 Mbps होगी। 329 रुपये वाला यह प्लान कंपनी का सबसे सस्ता फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान है। इससे पहले बीएसएनएल का सबसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान 449 रुपये का था। अब कंपनी ने यूजर्स को इससे भी सस्ते प्लान का विकल्प दे दिया है। Also Read - TRAI करेगा स्पेशल ऑडिट, मोबाइल नंबर पोर्टिंग में 'खेल' करने वाली कंपनियों पर गिरेगी गाज
TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL 329 रुपये का एक नया ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आया है। अभी यह प्लान चुनिंदा राज्यों में ही लाइव हुआ है। इस सस्ते प्लान में 1TB इंटरनेट डेटा मिलेगा, जिसे आप 20 Mbps की स्पीड से यूज कर पाएंगे। इसके अलावा, इस प्लान में फ्री फिक्स्ड-लाइन वॉइस कॉलिंग और डेली 100 SMS की भी सुविधा मिलेगी। इस ब्रॉडबैंड प्लान की वैलिडिटी एक महीने तक है। Also Read - BSNL के 2,399 रुपये के पैक के सामने Airtel का मंहगा 2,999 रुपये वाला पैक हुआ फेल, ये है अंतर...
खास बात यह है कि इस प्लान के लिए आपको 329 रुपये के बाद टैक्स अलग से देना होगा। इस प्लान पर 18 पर्सेंट टैक्स चार्ज किया जाएगा, जिसके बाद इस ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 388 रुपये हो जाती है। टैक्स के बाद भले ही इस प्लान की कीमत में बढ़ोतरी हो गई हो, लेकिन टेलीकॉम कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसके साथ खास ऑफर भी पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी पहले महीने के बिल पर 90 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। Also Read - BSNL का जबरदस्त ऑफर, इस प्लान में मिल रही एक्स्ट्रा 60 दिन की वैलिडिटी
449 रुपये वाले पैक से कितना अलग है 329 रुपये वाला प्लान?
अब तक BSNL का सबसे किफायती फाइबर ब्रॉडबैंड रिचार्ज प्लान 449 रुपये का था। इस रिचार्ज प्लान के बेनिफिट नए 329 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के जैसे ही हैं। दोनों प्लान में 1TB डेटा और फ्री फिक्स्ड-लाइन की सुविधा मिलती है। सबसे बड़ा अंतर इंटरनेट स्पीड का है। 329 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 20 Mbps की स्पीड मिलती है। वहीं, 429 रुपये वाला पैक 30 Mbps की स्पीड के साथ आता है।