BSNL upto 500GB prepaid data plan: BSNL देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी है जो लगातार अपने प्लान से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को टक्कर दे रही है। देश में कोरोनावायरस कोविड-19 (Coronavirus COVID-19) के चलते लॉकडाउन चल रहा है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल 2020 तक है और ऐसे में सभी लोग घर में रहने को मजबूर है। कई लोग अपने ऑफिसों को काम घर से ही कर रहा हैं, जिससे उन्हें अधिक डाटा की जरूरत पड़ रही है। आज हम आपको यहां BSNL के ऐसे दो प्लान की जानकारी दे रहे हैं जिनमें आपको 500GB तक डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस खबर को सबसे पहले Telecomtalk ने स्पॉट किया है।
हालांकि यह प्लान लिमिटिड सर्किल में ही उपलब्ध हैं। ये सर्किल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हैं। आप इसके बारे में अधिक जानकारी कंपनी की मोबाइल ऐप और वेबसाइट से पा सकते हैं। बीएसएनएल के ये प्लान 693 रुपये और 1212 रुपये के हैं। हम आपको यहां इन प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Eros Now ने BSNL से मिलाया हाथ, इन प्लान्स में मिलेगा Free सब्सक्रिप्शन
BSNL Rs 693 Prepaid Plan
BSNL का 693 रुपये वाला प्लान कुल 300GB डाटा बेनिफिट्स के साथ आता है। इस प्लान में कुछ 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। ऐसे में आपको पूरे एक साल के लिए यह 300 जीबी डाटा का ऑफर मिल रहा है। हालांकि इस प्लान में किसी भी तरह की वॉयस कॉलिंग या SMS बेनिफिट नहीं मिल रहा है। यह पूरी तरह से डाटा ओनली प्लान है। Also Read - BSNL लॉकडाउन में दे रही फ्री टॉकटाइम और बढ़ा रही यूजर्स के नंबर की वैधता
BSNL Rs 1212 Prepaid Plan
BSNL का 693 रुपये वाला प्लान कुल 500GB डाटा बेनिफिट्स के साथ आता है। इस प्लान में कुछ 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। ऐसे में आपको पूरे एक साल के लिए यह 500 जीबी डाटा का ऑफर मिल रहा है।यह भी पूरी तरह से डाटा ओनली प्लान है। हालांकि इस प्लान में किसी भी तरह की वॉयस कॉलिंग या SMS बेनिफिट नहीं मिल रहा है। हालांकि आपको बता दें कि ये दोनों 3G प्लान हैं।