BSNL ने हाल ही में अपने वार्षिक प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2,399 रुपये में एक्स्ट्रा वैलिडिटी देने का ऐलान किया है। नए ऑफर के तहत अब इस बीएसएनएल पैक में यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी के साथ 60 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। इस कीमत में दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्लान की बात करें, तो BSNL के इस प्लान के आगे Airtel का वार्षिक 2,999 रुपये वाला प्लान फीका साबित होता है। Also Read - India vs South Africa Live Streaming: मोबाइल पर फ्री में कैसे देखें पहला टी-20 मैच? पाएं Disney+ Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन
आपकी सहुलियत के लिए हमने इस आर्टिकल में BSNL के 2,399 रुपये के प्लान की तुलना ज्यादा कीमत वाले Airtel प्लान से की है। बेनेफिट्स पर नजर डालें तो कम कीमत वाले बीएसएनएल के प्लान के सामने Airtel का महंगा प्लान बिल्कुल फीका साबित होता है। आइए जानते हैं कीमत के अलावा इस प्लान्स में क्या कुछ अलग है। Also Read - Ms. Marvel के अगले एपिसोड्स Disney+ Hotstar पर कब होंगे स्ट्रीम? ये रहा पूरा शेड्यूल
Airtel Rs 2,999 Prepaid Recharge plan
शुरुआत ज्यादा कीमत वाले Airtel प्लान 2,999 रुपये से करते हैं। एयरटेल का यह एनुअल रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को पूरे सालभर के लिए बेनेफिट्स मिलते है। यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा एक्सेस मिलता है। 365 दिन के लिहाज से यह प्लान कुल मिलाकर 730GB डेटा इस्तेमाल करने के लिए देता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भेजने की सुविधा भी शामिल है। टेलीकॉम बेनेफिट्स के अलावा, प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar Mobile के रूप में 1 साल तक के लिए ओटीटी की सुविधा मिलती है। Also Read - BSNL का बाहुबली प्लान, रोज 5GB और रातभर अनलिमिटिड FREE डेटा के साथ मिलता है इतना कुछ...
BSNL Rs 2,399 Prepaid Recharge plan
Airtel से 600 रुपये कम वाले रिचार्ज प्लान की बात करें, तो यह 2,399 रुपये में आता है। यह प्लान एयरटेल की तुलना में केवल कीमत में ही कम है… लेकिन बेनेफिट्स की बात करें तो यह प्लान यूजर्स को कई गुना ज्यादा अच्छे बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। इस प्लान की USP इसकी वैलिडिटी है। इसमें इन दिनों यूजर्स को 365 दिन की जगह 425 दिन तक की वैलिडिटी मिल रही है।
इसके अलावा, प्लान में यूजर्स को अनलिमिटिड कॉलिंग मिलती है। इसमें यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर 425 दिन तक के लिए लोकल व एसटीडी कॉल बिल्कुल मुफ्त कर सकते हैं। साथ ही यह प्लान डेली 2GB डेटा एक्सेस देता है। 425 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से इस प्लान के तहत यूजर्स को पूरे 850GB डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलता है। इसमें डेली 100 फ्री एसएमएस भेजने की भी सुविधा शामिल है।
इसके अलावा यह प्लान 30 दिन तक के लिए फ्री PRBT सर्विस देता है। साथ ही ओटीटी के रूप में यह प्लान यूजर्स को EROS Now entertainment का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है।