Airtel और Vi प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां 299 रुपये का एक किफायती रिचार्ज प्लान लेकर आती हैं। दोनों ही पैक डेली डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स के साथ आते हैं। अगर आपको लग रहा है कि कीमत की तरह दोनों ही प्लान एक जैसे बेनेफिट देने वाले हैं, तो आप गलत हैं। जी हां, कीमत भले ही एक जैसी हो, लेकिन इनमें मिलने वाले फायदे काफी अलग हैं। आइए जानते हैं कौन से बेनेफिट्स इन दोनों ही प्लान को एक-दूसरे से अलग बनाते हैं। Also Read - Vi के 100 रुपये से कम के 5 बेस्ट प्लान, मिलता है OTT सब्सक्रिप्शन और बहुत कुछ...
Vi Rs 299 Recharge plan
वीआई कंपनी 299 रुपये के रिचार्ज पैक लाती है। इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ बेनेफिट्स मिलते हैं। बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें डेली 1.5GB डेली डेटा शामिल है। इसके अलावा, Vi पैक आपको अनलिमिटिड कॉलिंग बेनेफिट भी देता है। साथ ही प्लान एक्टिवेट होने के बाद आप रोज 100 फ्री SMS भेज सकते हैं। यह तो रही समान्य बेनेफिट्स की बात। वीआई कंपनी अपने कई रिचार्ज प्लान्स में Night data और Weekend Data Rollover के फायदे भी मिलते हैं। Also Read - Vodafone Idea (Vi) ने दिखाया 5G का दम! ट्रायल में पाई 5.92 Gbps की डाउनलोड स्पीड
Night data बेनेफिट में सब्सक्राइबर रोज रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटिड फ्री इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। ये बेनेफिट रात में आपको अनलिमिटिड वेब सीरीज़ और फिल्में देखने की सुविधा देता है। Weekend Data Rollover के फायदों की बात करें, तो यह सोमवार से लेकर शुक्रवार तक बचे हुए डेटा को इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। जिसका मतलब यह है कि आपने यदि सोमवार से शु्क्रवार तक जिस दिन पूरे 1.5GB डेटा का इस्तेमाल नहीं किया, तो आप शनिवार और रविवार वो बचा हुआ डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यह काफी शानदार बेनेफिट है, जो कि किसी टेलीकॉम कंपनी द्वारा दिया जाता है। Also Read - Airtel, Jio और Vi के यह हैं सबसे सस्ते डेली डाटा प्लान, मिलते हैं अनलिमिटिड कॉलिंग जैसे कई बेनेफिट्स
Airtel Rs 299 Recharge plan
एयरटेल भी 299 रुपये की कीमत में 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आती है। हालांकि, Vi की तुलना में Airtel प्लान डेली 2GB डेटा की यूसेज देता है। 28 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से आपको प्लान में कुल मिलाकर 56GB डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा। इसके अलावा, इस प्लान में कॉलिंग और SMS बेनेफिट वीआई प्लान की तरह है।
इस प्लान में Xstream Mobile Pack का बेनेफिट भी शामिल है। इसमें SonyLIV और Erosnow ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है। ज्यादा डेटा और OTT प्लेटफॉर्म के साथ यह प्लान वीआई को कड़ी टक्कर देता है।