Disney+ Hotstar plans : Hotstar भारत में 29 मार्च को Disney+ सर्विस को ऑफिशियली लॉन्च करेगा। कंपनी ने इसे लेकर अपडेट भी जारी कर दिया है। नए अपडेट के बाद हॉटस्टार का नाम अब बदलकर Disney+ Hotstar हो गया है। भारत में Disney+ की आधिकारिक शुरुआत आईपीएल (इंडियन प्रीमियम लीग) 2020 के साथ शुरू होगी। नई ब्रांडिंग के साथ हॉटस्टार एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। नई ब्रांडिंग के साथ ही Disney+ के ब्लू कलर ने हॉटस्टार के ग्रीन रंग को रिप्लेस कर दिया है। इसके साथ ही Hotstar Premium और Hotstar VIP का आइकन भी बदल गया है। इसमें पहले नजर आने वाले क्राउन और स्टार के जगह अब P और V नजर आएगा। Also Read - Realme 6 Pro vs Redmi Note 9 Pro Max: दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन खरीदना होगा फायदे का सौदा
Disney+ Hotstar plans price in India, shows
Disney+ Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 299 रुपये प्रतिमहीना होगी। वहीं यूजर्स Hotstar का एनुअल प्लान 999 रुपये में ले सकते हैं। Disney+ Hotstar VIP के लिए यूजर्स को 365 रुपये देने होंगे, इसमें यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी मिलती है।Disney+ Hotstar ऐप के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को Google Play Store और iOS यूजर्स एप्पल ऐप स्टोर अपडेट कर सकते हैं। Also Read - Oppo Find X2 Pro ने AnTuTU बेंचमार्क टेस्ट में तोड़ा सभी स्मार्टफोन रिकॉर्ड
Disney+ में कई कंटेंट प्रीमियम और VIP सेक्शन में बंटा हुआ है। हॉटस्टार को अपडेट करने के बाद ऐप में आपको The Mandalorian, Marvel’s हीरो प्रोजेक्ट और The Imagineering Story: Limited Series देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही Diary of a Future President, Disney Family Sundays, Encore, Forky Asks a Question, और High School Musical: The Musical शो भी देखने को मिलेंगे। Also Read - Escobar Fold 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन है Samsung Galaxy Fold, यूट्यूबर ने किया खुलासा
Disney+ Hotstar में मौजूद दूसरे शो जैसे One Day at Disney, Pick of the Litter, Pixar in Real Life, Shop Class, and Short Circuit के साथ साथ SparkShorts, और The World According to Jeff Goldblum भी मौजूद हैं। इस ऐप में Disney की Fairy Tale Weddings भी अब मौजूद है। Hotstar के अपडेट के बाद ऐप में अब डेडिकेटेड किड्स मोड दिया गया है जिसमें Mickey Mouse, Rapunzel, Timon और Pumbaa, और दूसरे टीवी शो दिए गए हैं। Hotstar ने Disney+ सर्विस को Android और iOS versions.