Eros Now ने सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के साथ हाथ मिला लिया है। इरोज बीएसएनएल के साथ मिलकर टायर 2 और टायर 3 शहरों में अपनी सेवा का विस्तार करेगी। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड उपभोग बढ़ाना है। बीएसएनएल इस पार्टनरशिप के तहत तीन पैक के साथ स्पेशल सब्सक्रिप्शन प्रदान कर रही है, जिसमें इरोज नाउ के कंटेंट ग्राहकों को देखने को मिलेंगे। Also Read - BSNL लॉकडाउन में दे रही फ्री टॉकटाइम और बढ़ा रही यूजर्स के नंबर की वैधता
सभी ग्राहकों तक ये सुविदा पहुंचाने के लिए इरोज नाउ और बीएसएनएल ने सभी एक्सक्लूसिव वाउचर की कीमत को किफायती रखने की कोशिश की है। बीएसएनएल ने तीन स्पेशल पैक लॉन्च किए हैं, जिसके तहत यूजर्स को Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। Also Read - BSNL ने इन 5 प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, डाटा के साथ वैलिडिटी में किया ये फेरबदल
Eros Now का सब्सक्रिप्शन इन प्लान में मिलेगा
प्रीपेड यूजर्स के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन 98 रुपये शुरू है। 98 रुपये में यूजर्स को 24 दिनों के लिए इरोज नाउ का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ ही उन्हें अन्य लाभ भी मिलते हैं। वहीं 298 रुपये के प्लान में उपभोक्ताओं को 54 दिनों का सब्सक्रिप्शन और 1999 रुपये के प्लान में 60 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 1999 रुपये का एक एनुअल प्लान है, हालांकि इसमें इरोज नाउ का सब्सक्रिप्शन सिर्फ 60 दिनों के लिए ही उपलब्ध होगा। Also Read - BSNL ने 1,699 रुपये वाले एनुअल प्लान में किया बदलाव, 600GB के साथ मिलेगी इतने दिनों की वैलिडिटी
हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 50 फीसदी मोबाइल यूजर्स कंपनी द्वारा दी जा रही प्रीमियम सेवाएं ले रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स ये सेवाएं फ्री या डिस्काउंट होने पर बड़ी तादात में खरीद रहे हैं। इस रिपोर्ट्स के साफ है कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म साथ आकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को 10 रुपये का क्रेडिट टॉकटॉइम और वैधता बढ़ाने का ऐलान किया है। जिससे लोगों को लॉकडाउन में किसी समस्या का सामना ना करना पड़े और वह अपने लोगों से संपर्क में रह सकें।