Jio Prepaid Plans (IPL 2022): Jio ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए पैक अनाउन्स किए हैं। इन दोनों प्रीपेड प्लांस के साथ Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलेगा। हाल ही में इस टेलिकॉम कंपनी ने अपने चुनिंदा ग्राहकों के लिए एक क्रिकेट ऐड-ऑन पैक भी लॉन्च किया था, जो Disney+ Hotstar मोबाइल सब्स्क्रिप्शन के साथ आता है। Also Read - सिर्फ 151 रुपये में मिलेगा 3 महीने तक का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, जानें ऑफर
IPL 2022 आज से शुरू हो रहा है। इस क्रिकेट लीग को मोबाइल पर देखने के लिए आपके पास Disney+ Hotstar का सब्स्क्रिप्शन होना जरूरी है। Jio के पास ऐसे कई सारे प्लांस हैं, जो इस ऐप का फ्री ऐक्सेस देते हैं। कंपनी ने इसी लिस्ट में इजाफा करते हुए अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्लांस लॉन्च किए हैं। Also Read - Airtel, Jio और Vi के यह हैं सबसे सस्ते डेली डाटा प्लान, मिलते हैं अनलिमिटिड कॉलिंग जैसे कई बेनेफिट्स
इनमें से एक 555 रुपये का Jio Cricket Data Add-on Plan है और दूसरा 2999 रुपये कीमत वाला Annual Plan है। आइए इन दोनों पैक्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Reliance Jio के साथ जुड़े लाखों नए सब्सक्राइबर्स, Airtel से हो रही है कड़ी टक्कर
Jio Rs 555 Cricket Data Add-on Plan
Jio ने 555 रुपये का नया क्रिकेट डेटा ऐड-ऑन प्लान लॉन्च किया है। इस पैक में 55 दिन की वैलिडिटी के साथ 55GB डेटा मिलता है। इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को एक साल का Disney+ Hotstar मोबाइल सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलता है। इस पैक के साथ Jio ऐप्स का ऐक्सेस भी मिलता है, लेकिन वॉइस कॉलिंग या SMS बेनेफिट्स नहीं मिलते हैं।
Jio Rs 2999 Annual Plan
Jio ने 2999 रुपये कीमत वाला भी एक प्लान लॉन्च किया है, जिसकी वैलिडिटी 365 दिन है। इस पैक के साथ में यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा मिलता है और साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलते हैं। इस पैक के साथ भी यूजर्स को एक साल का Disney+ Hotstar मोबाइल सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलता है। Jio का कहना है कि यह प्लान सिर्फ एक लिमिटेड टाइम तक ही मौजूद रहेगा।